इन बातों पर ध्यान देना है जरूरी। (सौ. Freepik)
गर्मियों के मौसम में ट्रैफिक जाम या लगातार लंबी दूरी की राइडिंग के दौरान बाइक का इंजन तेजी से गर्म होने लगता है। अगर इसे नजरअंदाज किया गया, तो यह न केवल इंजन की कार्यक्षमता को घटा सकता है, बल्कि बाइक का माइलेज भी तेजी से गिर सकता है। खासकर यदि आपकी बाइक रोजाना इस्तेमाल में आती है और बार-बार ओवरहीट होती है, तो कुछ सामान्य सी दिखने वाली गलतियां इंजन के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।
गर्मियों में तेज रफ्तार से बाइक चलाना इंजन पर अतिरिक्त दबाव डालता है। ज्यादा स्पीड पर इंजन जरूरत से ज्यादा काम करता है, जिससे उसका तापमान तेजी से बढ़ता है। इसका सीधा असर इंजन की लाइफ और माइलेज पर पड़ता है।
अगर आप बार-बार अचानक और तेज़ी से गियर शिफ्ट करते हैं, तो यह इंजन के लिए झटका बन सकता है। इस तरह की आदत से इंजन पर दबाव बढ़ता है और वह जल्दी गर्म होने लगता है। इसलिए गियर शिफ्टिंग हमेशा स्मूथ और जरूरत के अनुसार करें।
बाइक पर जरूरत से ज्यादा वजन लादना या ट्रिपलिंग करना इंजन पर अतिरिक्त भार डालता है। इससे इंजन को सामान्य से अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जो कि ओवरहीटिंग की एक बड़ी वजह है।
गर्मियों में यदि आप बाइक को धूप में कई घंटे खड़ा रखते हैं और फिर तुरंत राइडिंग शुरू कर देते हैं, तो इंजन कुछ ही दूरी पर ओवरहीट हो सकता है। इसलिए बाइक को छांव या शेड में पार्क करना सबसे बेहतर विकल्प है।
गर्मियों में बाइक की देखभाल बेहद जरूरी है। छोटी-छोटी सावधानियां न केवल ओवरहीटिंग से इंजन को बचा सकती हैं, बल्कि बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज को भी बनाए रखती हैं।