हुंडई मोटर इंडिया, (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: घरेलू यात्री वाहन बाजार में लंबे समय से दूसरे स्थान पर कायम हुंडई मोटर इंडिया फरवरी महीने में खुदरा बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर खिसक गई। गुरुवार को जारी बिक्री आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। वाहन वितरकों के निकाय फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी, 2025 में हुंडई मोटर इंडिया ने 38,156 इकाइयों की खुदरा बिक्री की जो एक साल पहले इस अवधी के दौरान 47,540 इकाई के आंकड़े के मुकाबले 20 प्रतिशत कम है।
इसके साथ हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी पिछले महीने घटकर 12.58 प्रतिशत रह गई, जबकि एक साल पहले यानी की फरवरी 2024 में यह 14.05 प्रतिशत थी। इस तरह हुंडई अब मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के बाद भारतीय बाजार में चौथे स्थान पर आ गई है। वह लंबे समय से दूसरे स्थान पर काबिज थी।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने यह बिक्री का आंकड़ा देशभर के 1,378 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर जारी किया है। आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया फरवरी में 1,18,149 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ पैसेंजर वेहिक्ल सेगमेंट में अग्रणी रही। उसकी बाजार हिस्सेदारी भी मामूली रूप से बढ़कर 38.94 प्रतिशत हो गई। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 39,889 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई और उसकी बाजार हिस्सेदारी 13.15 प्रतिशत रही।
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 38,696 वाहनों की खुदरा बिक्री की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.75 प्रतिशत हो गई। उधर दोपहिया वाहन सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 3,85,988 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा। उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.52 प्रतिशत रही।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) 3,28,502 वाहनों की खुदरा बिक्री और 24.27 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। टीवीएस मोटर कंपनी 2,53,499 इकाइयों की खुदरा बिक्री और 18.73 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने हाली ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा (CRETA) के नए वेरिएंट्स और अपडेट्स की घोषणा की है। 12 लाख से ज्यादा ग्राहकों की फेवरेट क्रेटा मिडसाइज सेगमेंट की सबसे पॉपुलर गाड़ी है और बीते साल लॉन्च अपडेटेड मॉडल ने तो और ज्यादा तहलका मचा गिया है। भारत में मिडसाइज SUV सेगमेंट की आइकॉनिक ब्रैंड हुंडई क्रेटा के अब दो नए वेरिएंट्स अपनी धांसू खूबियों से और ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने आ गई है। हुंडई ने CRETA के नए SX Premium और EX (O) वेरिएंट्स में कई हाई-टेक और लग्जरी फीचर्स जोड़े हैं, जो एसयू एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।