Hyundai Creta में क्या है खास। (सौ. Hyundai)
Hyundai Creta Sales: वित्त वर्ष 2025–26 के पहले छह महीनों में ऑटोमोबाइल बाजार में अगर किसी SUV ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो है Hyundai Creta। यह न सिर्फ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, बल्कि पूरे भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट की नंबर 1 गाड़ी भी बन गई है। लगातार बढ़ती बिक्री के साथ क्रेटा ने हुंडई के लिए नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
Hyundai ने सितंबर 2025 में कुल 18,861 यूनिट Creta की बिक्री दर्ज की। वहीं, अप्रैल से सितंबर 2025 (वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही) के बीच कंपनी ने कुल 1,89,751 SUV यूनिट्स अपने डीलरों को भेजीं। इनमें से क्रेटा अकेले 99,345 यूनिट्स (36% हिस्सेदारी) के साथ सबसे आगे रही। कंपनी ने कहा, “क्रेटा एक ऐसी SUV है जिसने साल दर साल ग्राहकों का भरोसा जीता है,” दिलचस्प बात यह है कि हुंडई की छह SUVs में से क्रेटा ही एकमात्र मॉडल है जिसने पिछले साल की तुलना में बिक्री में वृद्धि दर्ज की है, यानी यह SUV ब्रांड के लिए रीढ़ की हड्डी साबित हो रही है।
भले ही Hyundai की कुल SUV बिक्री 7% घटकर 1,89,751 यूनिट पर आ गई और पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री 9% गिरकर 2,71,780 यूनिट रह गई, फिर भी क्रेटा की शानदार बिक्री ने कंपनी को राहत दी। सितंबर 2025 में हुंडई की SUV बिक्री का हिस्सा कुल PV बिक्री में 72% तक पहुंच गया, जो कंपनी के इतिहास का सबसे ऊंचा मासिक स्तर है।
ये भी पढ़े: भारत में EV क्रांति: त्योहारों के मौसम में प्रदूषण घटाने की नई उम्मीद
वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में Creta ने पहले ही पिछले वित्त वर्ष की कुल बिक्री का 52% हासिल कर लिया है। जुलाई 2015 में लॉन्च के बाद से यह इसका अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है। फिलहाल, क्रेटा अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी महिंद्रा स्कॉर्पियो N और स्कॉर्पियो क्लासिक (84,634 यूनिट) से लगभग 14,711 यूनिट आगे चल रही है।
Hyundai के पेट्रोल और डीज़ल इंजन वर्जन दोनों ही ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। वहीं, कंपनी ने इस साल इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जो SUV सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
Hyundai Creta की कीमतें ₹10.73 लाख से शुरू होकर ₹20.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इसका माइलेज इंजन और ट्रांसमिशन के अनुसार अलग-अलग है: