Hyundai में क्याा है खास। (सौ. Hyundai)
Hyundai Festive Season 2025: त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में Hyundai Motors इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कारों की रेंज पर ₹60,000 तक के फेस्टिव बेनिफिट्स और GST 2.0 की वजह से कीमतों में भारी गिरावट की घोषणा की है। दोनों ऑफर्स मिलाकर यह समय नई कार खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका बन गया है।
Hyundai की हर कार पर GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर का डबल फायदा मिल रहा है। आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी बचत हो सकती है।
ये भी पढ़े: Renault ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक Kwid E-Tech, जल्द आ सकती है भारत में
त्योहारी सीजन में हुंडई के ये ऑफर ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका हैं। GST 2.0 की कटौती और फेस्टिव डिस्काउंट्स के चलते नई कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय है।