Hyundai ALCAZAR में क्या कुछ है खास। (सौ. Hyundai)
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी प्रीमियम SUV हुंडई ALCAZAR को ग्राहकों के लिए और भी बेहतर बना दिया है। कंपनी ने अब इस गाड़ी में वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ के साथ डीजल पावरट्रेन में एक नया कॉर्पोरेट वैरिएंट लॉन्च किया है। यह वैरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जो भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
हुंडई ने अब ALCAZAR के प्रेस्टीज पेट्रोल वैरिएंट में 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) भी जोड़ा है। इससे अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चाह रखने वाले ग्राहकों को किफायती कीमत पर शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।
₹4 लाख की रेंज में Kawasaki Ninja 300 और KTM RC 390 में कौन है बेहतर? जानें पूरा मुकाबला
नए ALCAZAR वैरिएंट्स में वॉयस इनेबल्ड सनरूफ और DCT ट्रांसमिशन के साथ ग्राहकों को पहले से ज्यादा प्रीमियम और कस्टमाइज अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से भी ALCAZAR शानदार है — इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
हुंडई का यह अपडेट ALCAZAR को SUV सेगमेंट में और भी मजबूती से स्थापित करने वाला है। ग्राहक अब स्टाइल, सेफ्टी और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम एक ही गाड़ी में पा सकेंगे।