
HR88B8888 बना भारत का सबसे मंहगा व्हीकल नंबर, फोटो- सोशल मीडिया
Fancy Number Plate in Haryara: हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली क्षेत्र में चारपहिया वाहनों के वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में एक बार फिर इतिहास बना है। फैंसी नंबर ‘HR88B8888’ की बोली 1 करोड़ 17 लाख रुपये तक पहुंची है। माना जा रहा है कि यह अब तक का देश का सबसे महंगा वीआईपी नंबर बन सकता है।
हरियाणा के सोनीपत में चारपहिया वाहनों के वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी के दौरान इतिहास बना है। जिले के कुंडली कस्बे के फैंसी नंबर ‘HR88B8888’ को रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 करोड़ 17 लाख रुपये की अभूतपूर्व बोली मिली है। नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त हुई। नीलामी के प्रभारी अधिकारियों ने दावा किया है कि अब तक भारत में किसी वीआईपी नंबर पर इतनी ऊंची बोली नहीं लगी है। इस कारण सोनीपत का यह नंबर देश का सबसे महंगा वीआईपी नंबर बन सकता है। यह फैंसी VIP नंबर सोनीपत के कुंडली क्षेत्र का है, और बोली जीतने के बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन भी यहीं होगा।
वाहन मालिकों में आकर्षक और फैंसी नंबरों को लेकर क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इन नंबरों में चार बार ‘8’ आने के कारण इसे बेहद खास माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, ‘0001’, ‘9999’, ‘7777’ और ‘8888’ जैसी सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। नंबर पसंद करने वालों में इन अंकों को शुभ (auspicious) मानने वाले खरीदार बड़ी कीमत चुकाने से भी पीछे नहीं हटते। हालांकि, हाल में नीलाम हुआ यह नंबर अभी खरीदा नहीं गया है। बोली लगाने वाले व्यक्ति को अगले 5 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा करवानी होगी, तभी यह नंबर ब्लॉक किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि बोली लगाने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। नियमों के तहत, बोली समाप्त होने के बाद ही औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जाती है। यदि बोली लगाने वाला निर्धारित समय के भीतर राशि जमा नहीं करवाता है, तो यह वीआईपी नंबर दोबारा नीलामी के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नवंबर खत्म होने में 4 दिन बाकी: चार जरूरी काम, जो 30 नवंबर तक हर हाल में पूरा करें
पार्क प्लस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 तक-






