Honda ने कीमत बढ़ाई। (सौ. Pixabay)
Honda Big Bike Price Hike: Honda Motorcycle & Scooter India ने भारतीय बाजार में अपनी बिग बाइक रेंज की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यह बदलाव सरकार द्वारा 350cc से ऊपर इंजन क्षमता वाले मॉडलों पर संशोधित जीएसटी दरें लागू करने के बाद किया गया है। वहीं, 350cc से कम क्षमता वाली बाइक्स की कीमतों में कटौती हुई है। Honda की मिड-वेट कैटेगरी की कई मोटरसाइकिलें इस फैसले से प्रभावित हुई हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।
Honda की सबसे किफायती बिग बाइक Rebel 500 की कीमत में ₹37,000 का इजाफा हुआ है। वहीं, NX500 Adventure Tourer अब पहले से ₹43,000 महंगी हो गई है। मिड-रेंज में आने वाली CB750 Hornet, CB650R और CBR650R की कीमतों में क्रमशः ₹62,000, ₹70,000 और ₹76,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मिडसाइज एडवेंचर मोटरसाइकिल XL750 Transalp की कीमत ₹81,000 बढ़ी है। वहीं, एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी स्कूटर X-ADV अब ₹88,000 ज्यादा महंगा हो गया है। Honda की 1000cc फोर-सिलेंडर बाइक CB1000 Hornet SP, जिसे सबसे वैल्यू-फॉर-मनी मॉडल माना जाता है, की कीमत में ₹93,000 का उछाल आया है।
कंपनी की लिट्र-क्लास सुपरबाइक CBR1000RR-R Fireblade SP की कीमत में ₹2.19 लाख की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, Honda का फ्लैगशिप टूरिंग मॉडल GL1800 Gold Wing Tour अब ₹2.92 लाख ज्यादा महंगा हो गया है।
ये भी पढ़े: Skoda Auto भारत में फिर लेकर आ रही है परफॉर्मेंस कार Octavia RS, बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू
Honda की बिग बाइक लाइनअप में यह बढ़ोतरी प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों की जेब पर सीधा असर डालेगी। हालांकि 350cc से नीचे के मॉडल्स की कीमत कम होना बजट राइडर्स के लिए राहत की खबर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन नई कीमतों का भारतीय मोटरसाइकिल बाजार पर क्या असर पड़ता है।