कार के ऐसी को ठीक करने के लिए करें ये काम। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटो डेस्क: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही कार की कूलिंग परेशान करने लगती है, खासकर जब एयर कंडीशनर सही तरीके से काम नहीं करता। ऐसे में कार चलाते समय सफर असहज और थकाऊ हो सकता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है, कुछ बेहद आसान और किफायती उपाय अपनाकर आप अपने कार के एसी की कूलिंग को पहले जैसा बना सकते हैं।
कार के एसी की कूलिंग सीधे तौर पर केबिन एयर फिल्टर पर निर्भर करती है। यह फिल्टर आमतौर पर ग्लव बॉक्स के पीछे फिट होता है और इसे आसानी से बदला जा सकता है। एक नया फिल्टर मात्र ₹200 से ₹500 के बीच आता है और हर 6 महीने या साल में बदलना बेहद फायदेमंद रहता है।
अगर नया फिल्टर नहीं ले पा रहे हैं तो पुराने फिल्टर की अच्छी तरह से सफाई करें। इसमें धूल और मिट्टी जमा हो जाती है जिससे एयर फ्लो कम हो जाता है और एसी की कूलिंग घट जाती है।
कभी-कभी कूलिंग कम होने की वजह एसी सिस्टम में मौजूद कूलेंट की खराब गुणवत्ता होती है। समय पर कूलेंट बदलवाकर आप एसी को फिर से ठंडा करने में मदद कर सकते हैं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एयर कंडीशनर डक्ट्स में गंदगी जम जाने से भी कूलिंग पर असर पड़ता है। इनकी समय-समय पर सफाई करवाना चाहिए ताकि ठंडी हवा बिना किसी रुकावट के निकल सके।
अगर आपकी कार का एसी फिर भी ठंडक नहीं दे रहा है तो कम्प्रेसर की जांच जरूर करवाएं। कम्प्रेसर ही एसी सिस्टम का मुख्य हिस्सा होता है और इसमें आई खराबी से पूरी कूलिंग प्रभावित होती है।
छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप अपनी कार के एसी को गर्मियों में भी शानदार बना सकते हैं और सफर को आरामदायक बना सकते हैं।