ये 7-seater होगी परिवार के लिए अच्छी। (सौ. Freepik)
GST cut On SUV: भारतीय ऑटो मार्केट में GST कटौती का असर साफ नजर आ रहा है। हाल ही में हुए टैक्स रिफॉर्म के बाद ग्राहकों के लिए कई पॉपुलर 7-सीटर कारें पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले महीने Maruti Ertiga ने बिक्री में बाकी सभी सेगमेंट्स हैचबैक, सेडान और SUV को पीछे छोड़ते हुए नंबर-वन पोजीशन हासिल की। यह साफ इशारा है कि भारत में 7-सीटर गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
अगर आप इस दिवाली परिवार के लिए कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप-5 7-सीटर कारों की लिस्ट, जो अब GST कटौती के चलते और भी सस्ती हो गई हैं।
मारुति की पॉपुलर MPV Ertiga ने पिछले महीने कुल 18,445 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। GST कटौती के बाद इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये हो गई है। इस कार पर करीब 46,400 रुपये की राहत ग्राहकों को मिली है, जो इसे मिडल-क्लास फैमिली के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है।
दूसरे स्थान पर है दमदार Mahindra Scorpio, जिसकी पिछले महीने 9,840 यूनिट्स बिकीं। कीमत की बात करें तो GST कटौती के बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.20 लाख रुपये तय की गई है। अपनी रग्ड डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से स्कॉर्पियो अब भी भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
तीसरे नंबर पर है प्रीमियम MPV Toyota Innova, जिसकी अगस्त 2025 में 9,304 यूनिट्स की बिक्री हुई। GST रिफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा इनोवा के ग्राहकों को हुआ है, क्योंकि इसकी कीमत में सीधा 1.80 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। यह गाड़ी खासतौर पर लंबे सफर और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के लिए मशहूर है।
Mahindra Bolero चौथे स्थान पर रही, जिसकी पिछले महीने 8,109 यूनिट्स बिकीं। GST कटौती के बाद बोलेरो पर ग्राहकों को करीब 1.27 लाख रुपये की बचत हो रही है। अपनी मजबूती और लो-मेंटेनेंस के लिए जानी जाने वाली बोलेरो ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।
ये भी पढ़े: कारों की कीमतों में बड़ी कटौती, Alto नहीं ये बनी सबसे सस्ती कार
किआ इंडिया की किफायती 7-सीटर Carens ने पिछले महीने 6,822 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। यह कार सालाना आधार पर 16% की बढ़ोतरी के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। GST कटौती के बाद कैरेन्स अब ग्राहकों को करीब 48,000 रुपये तक सस्ती मिल रही है, जिससे यह बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में मजबूत विकल्प साबित हो रही है।
स्पष्ट है कि GST कटौती ने भारतीय ग्राहकों को बड़ा फायदा दिया है। इससे न सिर्फ 7-सीटर कारों की कीमतें कम हुई हैं, बल्कि उनकी मांग भी तेजी से बढ़ी है। इस दिवाली, अगर आप फैमिली के साथ लंबी ड्राइव और कम्फर्टेबल सफर का आनंद लेना चाहते हैं, तो ये टॉप-5 7-सीटर कारें आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।