Air Taxi को लेकर आने वाली है जापान। (सौ. AI)
Japan Air Taxi: फिल्मों और वीडियो गेम्स में उड़ने वाली कारों और टैक्सियों का रोमांचक अनुभव अब हकीकत बनने जा रहा है। जापान जल्द ही दुनिया को भविष्य की झलक दिखाने जा रहा है, जहां पूरी तरह इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत होगी। यह न केवल सफर को आसान बनाएगी बल्कि समय की भी बड़ी बचत करेगी।
जापान की प्रमुख एयरलाइन कंपनी ANA (All Nippon Airways) ने अमेरिकी कंपनी Joby Aviation के साथ मिलकर 2027 से एयर टैक्सी सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 100 से ज्यादा 5-सीटर इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट्स उड़ाए जाएंगे।
“यह टैक्सी हवाई यात्रा के अनुभव को पूरी तरह बदल देगी।” इन एयरक्राफ्ट्स में एक पायलट और चार यात्री बैठ सकेंगे। ये एयर टैक्सियां अधिकतम 320 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकेंगी।
फिलहाल टोक्यो से नरीता एयरपोर्ट तक का सफर कार या ट्रेन से लगभग 1 घंटे या उससे अधिक में पूरा होता है। लेकिन Joby Aviation का इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट यही दूरी केवल 15 मिनट में तय कर लेगा। इससे यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत और कीमती समय की बचत होगी।
कंपनी ने अभी टिकट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि ANA का कहना है कि यह सेवा किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी ताकि आम लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकें। अक्टूबर 2025 में ओसाका एक्सपो के दौरान इन एयरक्राफ्ट्स का सार्वजनिक प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Vision S होगा महिंद्रा का अगला बड़ा दांव, थार और बोलेरो जैसी झलक के साथ मॉडर्न स्टाइलिंग
Joby Aviation के फाउंडर और CEO जोबेन बेविर्ट का कहना है, “जापान अपनी पुरानी परंपराओं और आधुनिक तकनीक के मेल की वजह से उड़ने वाली टैक्सी जैसी नई तकनीक के लिए सबसे उपयुक्त जगह है।”
यह टैक्सी सेवा पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी। इसका संचालन बिना धुएं के होगा और आवाज भी पारंपरिक हेलीकॉप्टर से कहीं कम होगी। Joby Aviation के मुताबिक, ये एयरक्राफ्ट हेलीकॉप्टर की तरह टेक-ऑफ और लैंडिंग करेंगे, लेकिन उड़ान भरने के बाद हवाई जहाज की तरह उड़ेंगे।
जापान का यह कदम भविष्य की हवाई यात्रा को नया आयाम देगा। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ समय बचाने वाला है बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद सुरक्षित और टिकाऊ साबित होगा।