Vision S में क्या है खसियत। (सौ. Mahindra)
Mahindra Vision S: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिंद्रा ने अपने NU IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित चार नए कॉन्सेप्ट, Vision S, Vision X, Vision T और Vision SXT का खुलासा किया। इनमें सबसे खास रहा Vision S, जो सब-4 मीटर श्रेणी का पहला मॉडल होगा और 2027 में सीरीज़ प्रोडक्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कॉन्सेप्ट को देखकर साफ झलकता है कि यह प्रोडक्शन-रेडी स्टेज पर है। आइए, इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन पर नज़र डालते हैं।
Mahindra Vision S के फ्रंट डिज़ाइन में बॉक्सी स्टाइल साफ दिखाई देता है। इसमें स्क्वायर एलईडी हेडलाइट्स और चौड़ा रेक्टेंगुलर ग्रिल दिया गया है, जो काले हाउसिंग में फिट है। हेडलाइट्स के पास लगे वर्टिकल एलईडी डीआरएल्स टर्न इंडिकेटर के रूप में भी काम करते हैं। इसके अलावा ग्रिल पर मौजूद हॉरिजॉन्टल एलईडी स्ट्रिप्स इसे और मॉडर्न लुक देती हैं। बंपर को ब्लैक फिनिश और सिल्वर स्किड प्लेट से सुसज्जित किया गया है, जो एसयूवी को रग्ड लुक प्रदान करता है। वहीं, बंपर पर लगे पिक्सल-शेप्ड एलईडी फॉग लैंप्स इसे और स्टाइलिश बनाते हैं।
Vision S का साइड स्टांस लैंड रोवर डिफेंडर से प्रेरित लगता है। इसमें C-पिलर पर लगी सीढ़ी (ladder) और निचले हिस्से में मौजूद जैरी कैन इसे एडवेंचर-रेडी बनाते हैं। एंगल्ड चंकी व्हील आर्चेस, ब्लैक आउटलाइन, और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स इसके लुक को मजबूत और आकर्षक बनाते हैं। साथ ही, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और ब्लैक रूफ रेल्स इसे ज्यादा ऊंचा और प्रीमियम फील देते हैं।
पिछले हिस्से में महिंद्रा ने इसे काफी रैडिकल लुक दिया है। यहां टेलगेट पर स्पेयर व्हील दिया गया है, जो महिंद्रा थार और बोलेरो नियो की याद दिलाता है। व्हील कवर पर ‘Vision S’ ब्रांडिंग मौजूद है। टेल लाइट्स का डिज़ाइन हेडलाइट्स से मेल खाता है और यहां भी पिक्सल-शेप्ड रियर फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
कैबिन के अंदर डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसे त्रिकोणीय एसी वेंट्स अलग करते हैं। यह सेटअप डैशबोर्ड को आधुनिक और आक्रामक कैरेक्टर प्रदान करता है। 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर ‘Vision S’ बैजिंग और ऑडियो व क्रूज़ कंट्रोल के बटन दिए गए हैं। सेंटर कंसोल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश और सिल्वर हाइलाइट्स मौजूद हैं, जिसमें कपहोल्डर्स, गियर सेलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के कंट्रोल्स दिए गए हैं। सीट्स को नेवी ब्लू और ब्लैक थीम से सजाया गया है, जबकि पैनोरामिक ग्लास रूफ कैबिन को ज्यादा खुला और रोशन बनाता है।
महिंद्रा Vision S, कंपनी के इन चार कॉन्सेप्ट्स में सबसे पहले प्रोडक्शन में आएगा। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा और ह्युंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा।