Electrodot EV Charger (Source. Electrodot)
Electrodot EV Charger: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग के बीच EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हो रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Electrodot ने अपने स्मार्ट और एडवांस्ड EV Smart Chargers के जरिए बाजार में मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। कंपनी का दावा है कि उसके चार्जर आधुनिक तकनीक, सुरक्षा और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं।
Electrodot एक न्यू दिल्ली आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसका इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में लंबा अनुभव रहा है। कंपनी ने स्पीकर्स, ट्रांसफॉर्मर्स, माइक्रोफोन और एम्पलीफायर्स जैसे प्रोडक्ट्स से शुरुआत की थी। अब वही अनुभव और इनोवेशन EV चार्जिंग सॉल्यूशंस में देखने को मिल रहा है। कंपनी का फोकस “Quality, Innovation, Electrodot” के विज़न पर टिका है।
कंपनी ने पोर्टेबल EV चार्जर्स की रेंज में ECP7 और ECP11 मॉडल पेश किए हैं।
इन दोनों पोर्टेबल चार्जर्स में एडजस्टेबल करंट, Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी, मोबाइल ऐप कंट्रोल और करंट लीकेज, शॉर्ट सर्किट जैसी सभी जरूरी सेफ्टी प्रोटेक्शन दी गई हैं। ये चार्जर्स उन यूजर्स के लिए आदर्श हैं जो ट्रैवल के दौरान भी EV चार्जिंग की सुविधा चाहते हैं।
कंपनी की वॉल माउंटेड सीरीज़ में ECW7, ECW11 और ECW22 जैसे मॉडल शामिल हैं।
ये चार्जर्स हाई-पावर आउटपुट के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और घर, ऑफिस व कमर्शियल इंस्टॉलेशन के लिए उपयुक्त माने जाते हैं।
Electrodot EV चार्जर्स में Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी, ऐप के जरिए कंट्रोल, वेरिएबल करंट, ओवर-टेम्परेचर प्रोटेक्शन, ग्राउंड प्रोटेक्शन, करंट लीकेज और ओवर-वोल्टेज प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इससे न सिर्फ चार्जिंग सुरक्षित होती है, बल्कि यूजर को रियल-टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा भी मिलती है।
ये भी पढ़े: ICOTY 2026 जीतने वाली मारुति विक्टोरिस अब CSD में उपलब्ध, सैनिकों को मिलेगी लाखों की बचत
EV Charging कंपनी का मानना है कि भारत में EV का भविष्य उज्ज्वल है और स्मार्ट चार्जिंग सॉल्यूशंस इस बदलाव की रीढ़ बनेंगे। कंपनी की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन आधारित चार्जिंग रेंज आने वाले समय में EV यूजर्स के लिए भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती है।