Car Accident का क्या है पूरा मामला। (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: हर कोई अपनी ड्रीम कार में सफर करने का ख्वाब देखता है और इसके लिए वर्षों की मेहनत भी करता है। लेकिन सोचिए, अगर वर्षों की तपस्या के बाद मिली पसंदीदा कार कुछ घंटों में ही आग का शिकार बन जाए तो कैसा लगेगा? ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा जापान के टोक्यो में सामने आया, जहां एक म्यूजिक प्रोड्यूसर की करोड़ों की फेरारी 458 स्पाइडर कार डिलीवरी के चंद घंटों के भीतर ही जलकर खाक हो गई।
ग्लोबल वेबसाइट ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो के रहने वाले 33 वर्षीय म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकॉन ने हाल ही में फेरारी 458 स्पाइडर खरीदी थी। कार डिलीवरी के कुछ घंटे बाद जब वह टोक्यो के मिनाटो एरिया से गुजर रहे थे, तभी कार के पिछले हिस्से से धुंआ उठता दिखा। खतरे को भांपते हुए होनकॉन ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और बाहर कूद गए। लेकिन महज 20 मिनट के अंदर उनकी करोड़ों की कार आग की लपटों में घिर गई।
बताया जा रहा है कि होनकॉन को 16 अप्रैल को अपनी ड्रीम कार की डिलीवरी मिली थी। डीलरशिप से निकलने के एक घंटे के भीतर ही कार में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें साझा करते हुए होनकॉन ने लिखा, “मेरी फेरारी डिलीवरी के एक घंटे बाद ही जलकर राख हो गई। मुझे यकीन है कि जापान में इस तरह की परेशानी का सामना करने वाला मैं अकेला व्यक्ति हूं।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि “मुझे वास्तव में डर था कि कार में ब्लास्ट हो सकता है।”
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फेरारी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और न ही कोई झुलसा।