मथुरा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। फतेहपुर जिले में खागा क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी ले जाया गया जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
फतेहपुर जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक अनियंत्रित कार खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। झांसी से परिवार प्रयागराज अस्थियां विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहा था कि रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी तो घायलों को पास के सीचएसी ले जाया गया जहां राजकुमार, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम और पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया गया। घायल चारू और काश्विक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को फतेहपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है।