सर्दियों के मौसम में car का ख्याल रखना जरूरी हो जैतै है (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. सर्दियों के मौसम में कार में कई तरह की दिक्कत आती है और उसकी परफॉर्मेंस भी डाउन हो जाती है, लेकिन आप सर्दियों के मौसम के आने से पहले ही कुछ काम ऐसे हैं जो अपनी कार में करवा सकते हैं। जिससे इस मौसम के अंदर भी अच्छी परफॉर्मेंस बरकरार रहे और माइलेज भी कम न हो।
सर्दियों के मौसम के आने से पहले आपको अपने इंजन ऑयल को चेक करना है ताकि उसमें कोई गांठ या फिर गंदा तेल जमा न हो। इसके अलावा आप गाड़ी का इंजन ऑयल चेंज भी कर सकते हैं। साथ ही आपको फिल्टर को भी चेक करना है ताकि उसमें किसी तरह की गंदगी न फंसी हो जो आगे जाकर परेशानी का कारण बन सकती है।
ये भी पढ़े: आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में कैसा पड़ेगा प्रभाव?
कार की बैटरी का चेकअप भी जरूरी है। सर्दियों के मौसम से पहले अगर आप कार की बैटरी को दिखवा लें ताकि उसमें किसी तरह की खराबी न हो क्योंकि कार की बैटरी सर्दियों के मौसम में जल्दी ठंडी हो जाती है। जो बाद में परेशानी करती है। आप इसके लिए उसे रिपेयर या फिर चेंज भी करवा सकते हैं और बैटरी को साफ करवाना भी जरूरी है।
सर्दियों के आने से पहले टायर का प्रेशर कहीं कम तो नहीं, यह जरूर देखें, ताकि आपकी गाड़ी की माइलेज कम न हो। सर्दियों से पहले टायर का प्रेशर सही रहना चाहिए और ग्रिप का भी ध्यान रखें, ताकि टायर घिसे हुए फिसलने की स्थिति में न हो।
सर्दियों में इंजन को ठंड से बचने के लिए कूलेंट की भूमिका अहम होती है। ऐसे में कूलेंट की मात्रा सही है कि नहीं, यह देखना बहुत जरूरी है और आप इसे तब भी चेक करें ताकि आपका इंजन ओवरहीटिंग और ठंड से बचा रहे।
ये भी पढ़े: फ्री राशन के नाम पर बैंक अकाउंट होगा खाली, एक कॉल से स्कैमर्स चलेंगे चाल
सर्दियों में सड़कों पर काफी फिसलन रहती है। ऐसे में आपको अपने ब्रेक को जरूर चेक करना चाहिए ताकि आपकी ब्रेक पैडल, ब्रेक फ्लुइड और ब्रेक डिस्क अच्छी तरह से काम कर रही हैं या नहीं, ताकि आप इस मौसम में भी सुरक्षित तरीके से गाड़ी चला सकें।