
Bajaj Pulsar 150 (source. Bajaj)
Pulsar 150 Update 2026: भारतीय दोपहिया बाजार में बजाज ऑटो ने अपनी सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar 150 का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। हाल ही में यह बाइक डीलरशिप पर देखी गई थी, जिसके बाद इसके नए अवतार को लेकर ग्राहकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी। अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में उतार दिया है। नई पल्सर 150 की शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, Pulsar 150 SD UG की कीमत 1.12 लाख रुपये और Pulsar 150 TD (Twin Disc) UG की कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
Bajaj Pulsar कंपनी के सबसे पुराने और सफल मॉडल्स में से एक रही है और आज भी यह बिक्री के मामले में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। ग्राहकों की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए बजाज ने इसमें हल्का सा डिजाइन अपडेट दिया है, जबकि मैकेनिकल पार्ट्स को पहले जैसा ही रखा गया है।
डिजाइन की बात करें तो नई पल्सर 150 का क्लासिक और मस्कुलर लुक पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। सबसे बड़ा बदलाव इसके नए LED हेडलाइट सेटअप में देखने को मिलता है, जिसके साथ LED टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। बजाज ने बाइक के पारंपरिक डीएनए को छेड़े बिना इसमें मॉडर्न टच देने की कोशिश की है। फ्यूल टैंक डिजाइन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील्स और एग्जॉस्ट स्टाइल पहले जैसा ही रखा गया है।
मैकेनिकल तौर पर पल्सर 150 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 149.5cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो करीब 13.8 bhp की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भविष्य में पल्सर का नेक्स्ट-जेनरेशन वर्जन भी पेश कर सकती है, जिसमें नया पावरट्रेन देखने को मिल सकता है।
इंजन को डबल क्रैडल फ्रेम में माउंट किया गया है। आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक्स दिए गए हैं। ट्विन डिस्क वेरिएंट में आगे 260 मिमी और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जबकि सिंगल डिस्क वेरिएंट में पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़े: नई Renault Duster की भारत में वापसी तय, 26 जनवरी 2026 को होगी ग्रैंड एंट्री
2024 अपडेट के साथ पल्सर 150 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो पल्सर N150 और N160 जैसा ही है। इसमें गियर पोजिशन, रियल-टाइम और एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, डिस्टेंस टू एम्प्टी और डिजिटल क्लॉक जैसी जानकारी मिलती है। साथ ही Bajaj Ride Connect ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट मिलते हैं।






