
Bharat Mobility पर लगातार कुछ नया देखने को मिल रहा है। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: पिछले एक दशक से ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रही एशिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी, ऑटो एक्सपो, एक बार फिर नई दिल्ली लौट आई है। 17 से 22 जनवरी, 2025 तक यह आयोजन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। इस बार 34 प्रमुख देसी-विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नवीनतम कारों, बाइकों और उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी। यह एक्सपो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का हिस्सा है, जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े अन्य छह सेक्टर भी शामिल होंगे।
इस साल ऑटो एक्सपो के साथ-साथ इंडिया इंटरनेशनल टायर शो, भारत बैट्री शो, स्टील पवेलियन, मोबिलिटी टेक पवेलियन और इंडिया साइकिल शो भी आयोजित होंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य मोबिलिटी सेक्टर में समन्वय स्थापित करना और इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।
ऑटो एक्सपो के पहले दो दिन (17 और 18 जनवरी) मीडिया और बिजनेस प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। जबकि 19 से 22 जनवरी तक यह आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस बार विशेष बात यह है कि आम जनता के लिए एंट्री पूरी तरह मुफ्त होगी। प्रवेश के लिए जोमैटो डिस्ट्रिक्ट ऐप या डीएमआरसी मोमेंटम ऐप पर पंजीकरण कराना होगा।
ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर, हुंडई, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज, स्कोडा और टीवीएस मोटर जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, कई कंपनियां अपने वाहनों की वैश्विक लॉन्चिंग भी करेंगी।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य आयोजन का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने इस प्रदर्शनी को केवल ऑटोमोबाइल तक सीमित न रखकर इसे परिवहन से जुड़े सभी सेक्टरों को एक मंच पर लाने का फैसला किया है।






