
Bajaj Chetak C25 (Source. Bajaj)
New Bajaj Chetak Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी रेस में बजाज ऑटो ने अपने भरोसेमंद ब्रांड के तहत Bajaj Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹91,399 (एक्स-शोरूम) रखी है। चेतक फैमिली का यह नया मॉडल डिजाइन, फीचर्स और रेंज तीनों के लिहाज से पहले से ज्यादा दमदार नजर आता है, खासकर रोजमर्रा के शहरों में चलने वालों के लिए।
Chetak C25 में वही नियो-रेट्रो लुक मिलता है, जिसके लिए चेतक पहचाना जाता है। फ्रंट एप्रन सादा और क्लीन रखा गया है, हल्के कर्व इसे प्रीमियम फील देते हैं। इसमें हॉर्सशू शेप LED हेडलैंप दिया गया है। साइड पैनल्स पर नए ग्राफिक्स और पीछे की ओर बदला हुआ टेललाइट डिजाइन इसे पुराने मॉडल्स से थोड़ा अलग बनाता है।
Chetak C25 भारतीय बाजार का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें पूरी मेटैलिक बॉडी दी गई है। इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस और 650 मिमी लंबी फुल-लेंथ सीट मिलती है, जो डेली कम्यूट के लिए आरामदायक मानी जा रही है। यह स्कूटर रेसिंग रेड, मिस्टी येलो, ओशन टील, एक्टिव ब्लैक, ओपलसेंट सिल्वर और क्लासिक व्हाइट इन 6 रंगों में उपलब्ध है।
नए चेतक C25 में कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इससे कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट भी है, जिससे यह स्कूटर दो लोगों के साथ 19% तक की चढ़ाई आसानी से चढ़ सकता है।
ये भी पढ़े: नई Tata Punch Facelift आई तो क्या पुरानी Punch अब बेकार हो गई? खरीदने से पहले जान लें पूरा फर्क
Chetak C25 में 2.5 kWh बैटरी दी गई है, जो 2.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। कंपनी के मुताबिक, यह स्कूटर एक चार्ज में 113 किलोमीटर तक की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है यानी शहर की सवारी के लिए बिल्कुल फिट।
बजाज ऑटो का कहना है कि, “इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 2 घंटे 25 मिनट का समय लगता है” स्कूटर के साथ 750W का ऑफ-बोर्ड चार्जर मिलता है, जिससे बैटरी 0 से 100 प्रतिशत तक 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जबकि हब-माउंटेड मोटर स्मूद राइड सुनिश्चित करती है।






