Kia Syros (Source. Pinterest)
SUV under 10 lakhs: किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Kia Syros के लाइनअप का विस्तार करते हुए इसमें नया HTK (EX) ट्रिम जोड़ दिया है। यह नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिससे मिडिल क्लास और पहली बार कार खरीदने वालों के लिए यह SUV और भी आकर्षक बन गई है। कीमत की बात करें तो 2026 Kia Syros HTK (EX) पेट्रोल वेरिएंट 9,89,000 रुपये में आता है, जबकि डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10,63,900 रुपये रखी गई है।
नए HTK (EX) ट्रिम में किआ ने ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो आमतौर पर महंगे वेरिएंट्स में देखने को मिलते हैं। इसमें LED DRLs, LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो कार को प्रीमियम लुक देती हैं। इसके अलावा R16 अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल्स भी मिलते हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, साथ ही सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है, जो शहर की तंग पार्किंग में काफी मददगार साबित होता है।
सेफ्टी के लिहाज से Kia Syros HTK (EX) काफी मजबूत नजर आती है। इसमें ABS with EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे अहम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और मैन्युअल एडजस्टेबल IRVM भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े: बोलने से चलेगी कार: 810 किमी रेंज वाली Volvo EX60 भारत में एंट्री को तैयार
2026 Kia Syros दो दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 116 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क देता है। सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। पेट्रोल में 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक, जबकि डीजल में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है।
फिलहाल Kia Syros की कीमत 8.67 लाख से 15.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस सेगमेंट में यह Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue और Skoda Kylaq को सीधी टक्कर देती है। HTK (EX) ट्रिम में 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं, जो इसके लुक को और दमदार बनाते हैं।