Lok Adalat में इन चीजों को ले जाना है जरूरी। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आपने ट्रैफिक चालान माफ कराने का मन बना लिया है, तो 8 मार्च 2025 आपके लिए एक बेहद अहम दिन साबित हो सकता है। इस दिन लोक अदालत में जाकर आप अपने लंबित चालान को माफ या उसकी राशि कम करवा सकते हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर आप वहां पहुंचने के बाद भी चालान माफी से वंचित रह जाएं तो?
ऐसा कई बार जल्दबाजी में जरूरी डॉक्यूमेंट्स घर पर भूल जाने की वजह से होता है। ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि वह कौन-सा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे लोक अदालत में ले जाना अनिवार्य है।
यदि आपने 8 मार्च 2025 को लोक अदालत में जाने की योजना बनाई है और चालान का निपटारा करवाना चाहते हैं, तो नोटिस/चालान का प्रिंट आउट अपने साथ ले जाना न भूलें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए लोक अदालत को लेकर जानकारी साझा की है। इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कोर्ट परिसर में नोटिस या चालान की कॉपी प्रिंट कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
अगर आपने अभी तक लोक अदालत अपॉइंटमेंट बुक नहीं किया है, तो अब आपके पास मौका नहीं है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप 8 मार्च 2025 को लोक अदालत में अपने ट्रैफिक चालान माफ करवाने जा रहे हैं, तो नोटिस/चालान का प्रिंट आउट साथ ले जाना बेहद जरूरी है। बिना इस दस्तावेज के आपका चालान रद्द नहीं होगा और न ही उसमें किसी प्रकार की छूट मिलेगी।