Car Discount जो इस त्योहार पर मिलेगा। (सौ. Pixabay)
Festive Car Offers India: त्योहारों का सीजन भारत में हमेशा से बड़े ख़रीदारी निर्णयों को प्रभावित करता रहा है। नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे अवसर पर लोग नए वाहन खरीदना शुभ मानते हैं। यही वजह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां इस समय ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कैश डिस्काउंट, फाइनेंसिंग विकल्प, एक्सचेंज बोनस और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं लेकर आती हैं। हाल ही में GST दरों में हुई कटौती ने कारों की कीमतों को और किफायती बना दिया है, जिससे खरीदारों के लिए यह समय और भी फायदेमंद हो गया है।
Tata Altroz इस नवरात्रि पर सबसे आकर्षक डील पेश कर रही है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट और लाभ दे रही है। साथ ही GST कटौती से 1.11 लाख रुपये की अतिरिक्त बचत मिल रही है। कुल मिलाकर खरीदारों को 1.76 लाख रुपये तक का फायदा होगा। Altroz पेट्रोल, डीज़ल और CNG इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।
7-सीटर SUV Tata Safari पर भी इस नवरात्रि बड़ी छूट मिल रही है। कंपनी 50,000 रुपये तक का लाभ दे रही है, जबकि GST रिविज़न से 1.48 लाख रुपये की अतिरिक्त राहत मिल चुकी है। इस तरह कुल फायदा 1.98 लाख रुपये तक पहुंच रहा है। Safari 2.0L मल्टीजेट II टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन से लैस है।
Hyundai की प्रीमियम SUV Tucson पर 95,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 65,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर शामिल है। यह SUV पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है।
सब-कॉम्पैक्ट SUV Venue भी इस फेस्टिव सीज़न में जबरदस्त ऑफर के साथ आ रही है। कंपनी 40,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 45,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त 30,000 रुपये का बोनस दे रही है। इस तरह खरीदारों को कुल 1.15 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े: Maruti Suzuki की नई कारों की झलक, इलेक्ट्रिक से लेकर हाइब्रिड और 7-सीटर SUV तक सब
Honda की लोकप्रिय कार City पर भी आकर्षक ऑफर उपलब्ध है। कंपनी 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 35,000 रुपये का होंडा-टू-होंडा एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा 7 साल की वारंटी पैक (28,000 रुपये की कीमत) मुफ्त या इसके बदले 15,000 रुपये की छूट का विकल्प भी दिया जा रहा है।
त्योहारों पर कार खरीदना भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। इस साल नवरात्रि और दिवाली के मौके पर Tata, Hyundai और Honda जैसी कंपनियों ने जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स पेश किए हैं। जीएसटी कटौती के बाद यह लाभ और भी आकर्षक हो गए हैं। कार खरीदने वालों के लिए यह वाकई सुनहरा अवसर है।