वसई. बिहार सहित उत्तर प्रदेश, तेलांगना, गुजरात और मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा ने एकबार फिर अपना परचम लहराया है. इस जीत से समूचे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वसई-विरार में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भी जीत का जश्न मनाया गया.
भाजपा वसई-विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने कहा कि इस जीत ने तमाम कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया है. जिस प्रकार से बिहार सहित अन्य राज्यों में भाजपा ने अपना प्रदर्शन दिखाया इससे आने वाले मनपा चुनावों में भी हम जीत हासिल करेंगे. वसई-विरार भाजपा द्वारा वसई पश्चिम के अंबाड़ी रोड व नालासोपारा तुलिंज रोड स्थित राधाकृष्ण होटल के पास इस विजयोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष राजन नाईक, मनोज बारोट, मनोज पाटिल, अभय कक्कड़, विनीत तिवारी, शिवकुमार शुक्ला, शशिकांत दुबे, पवन सिंह, पंकज पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.