File Pic
टोक्यो. आज टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का बेहतरीन 16वां दिन है। आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन भी हो सकता है। आज जहाँ नीरज चोपड़ा भी जैवलिन थ्रो का फाइनल खेलेंगे। वे आज भाला फेंक में आज देश को मेडल दिला सकते हैं। इसके साथ ही आज रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) भी कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे।
जी हाँ भारत के बजरंग पूनिया के लिए बीते शुक्रवार का दिन भले ही थोडा बहुत निराशाजनक रहा हैं। पता हो कि पहलवान बजरंग पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद गोल्ड मेडल की रेस से अब बाहर हो चुके हैं। लेकिन आज यानी शनिवार को बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे। इसके साथ ही बजरंग पूनिया के कोच ने भी आज उम्मीद जताई है कि स्टार रेसलर हर हाल में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल लेकर ही आएगा।
ऐसे में अगर आज आप बजरंग पूनिया का यह बेहतरीन मैच लाइव देखना चाहते हैं तो हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं…
https://www.sonyliv.com/
https://www.youtube.com/channel/UCX2eNtU1ZG3x4OpdP2UIlJA
निचे दिए इस लिंक पर जाकर भी आप आज का लाइव अपडेट देख सकते हैं…