भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के सतना(Satna) जिले में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल यहां बीते मंगलवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। वाहीन मामले पर रिपोर्ट्स की मानें तो इमारत में रेनोवेशन का काम कराया जा रहा था। मलबे के नीचे दो मजदूर फंसे हुए थे, जिनको रेस्क्यू कर लिया गया है और जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सतना: ढही तीन मंजिला इमारत
मिली जानकारी के अनुसार, सतना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बिहारी चौक के पास स्थित 3 मंजिला बिल्डिंग मंगलवार बीती रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे भरभरा कर ढह गई थी। इस इमारत के ढहने से घर पर निर्माण कार्य करने वाले 3 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
#WATCH | Madhya Pradesh: Three-storey building collapsed in Satna, rescue operations underway pic.twitter.com/3PNBnPkflx — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 3, 2023
वहीं घटना की जानकारी लगते ही मानों पूरे शहर में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी SDRF की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया गया जबकि एक का शव बरामद किया गया है।
सफलतापूर्वक पूरा हुआ रेस्क्यू
#WATCH | ” We received information that 2 labourers were trapped under the debris…rescue operations were conducted and we have successfully rescued both of them”, says Abhishek Gehlot, Commissioner, Municipal Corporation, Satna https://t.co/eAflSAwW8I pic.twitter.com/adTf0p1czv — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 4, 2023
इस बाबत सतना के नगर निगमआयुक्त, अभिषेक गहलोत ने बताया कि, बचाव अभियान सकारात्मक तरीके से हो गया। इस इमारत में दो लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद नगर-निगम, SDRF, दमकल विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से ये ऑपरेशन चलाया गया और दो मजदूरों का सुरक्षित बाहर निकाला गयाहमें मिली कि 2 मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं।बचाव अभियान चलाया गया और हमने दोनों को सफलतापूर्वक बचा लिया है। ये पूरी टीम की कामयाबी है और उनकी जितनी तारीफ हो कम है।”