Image: virendersehwag/Twitter
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान (Lords Test India Vs England) में खेला जा रहा है। इसी मैच में हुई एक हरकत सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल (Ind vs ENG Viral Video) हो रही है। इंग्लैंड खिलाड़ियों द्वारा की गई ये हरकत फैंस के बीच अब एक चर्चा का विषय बन गई है। जिसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी एक तस्वीर शेयर कर सबका ध्यान इस ओर खींच लिया है।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने जूते से बॉल को दबा रहे हैं और साथ ही स्पाइक्स से घिसने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर सोशल मीडिया पर बॉल टैंपरिंग की (Ball Tampering in Lord’s Test) सिर्फ संदेह किया जा रहा है।
— Aditya Kumar (@AdityaK59738287) August 15, 2021
Courtsey: Aditya Kumar
मैच ऑफिशियल की तरफ से इस घटना का किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन सहवाग ने तस्वीर साझा कर लिखा कि, यह क्या हो रहा है? क्या ये बॉल टैंपरिंग है या फिर कोविड से बचने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं।’
Yeh kya ho raha hai.
Is it ball tampering by Eng ya covid preventive measures ? pic.twitter.com/RcL4I2VJsC— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2021
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में शुरुआत बहुत खराब रही। केवल 55 रन में भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट खो दिए हैं। कप्तान विराट कोहली भी अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। हालांकि, रहाणे और पुजारा ने भारत की पारी को संभाला और शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।