File Pic
नई दिल्ली. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार, अब एक बार फिर,देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पर आतंकी खतरा (Terrorist Attack Alert) मंडरा रहा है। वहीं इस बाबत तहरीक-ए-तालिबान के इंडिया सेल ने दिल्ली में हमले करने की धमकी दी है। हालाँकि इस प्रकार की धमकी मिलने के बाद पूरी दिल्ली में फिलहाल हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने बीती मंगलवार देर रात सरोजनी मार्केट समेत कई बाजारों में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
इधर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक अफसर ने बताया कि, तहरीक-ए-तालिबान के नाम से कुछ लोगों को धमकी भरे ई-मेल भी भेजे हैं। जिनमें दिल्ली में ब्लास्ट करने की भी खतरनाक बात कही गई है। वहीं इन लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को इन ई-मेल्स के बारे में भी शिकायत की। वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस ने तुरंत दिल्ली पुलिस को भी इसकी जानकारी दी है।
इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा, “हम बाजार को बंद नहीं करने के लिए बल्कि प्रिवेंटिव सर्च करने के लिए वहां गए थे।” हालांकि, सूत्रों का यह कहना है कि दिल्ली पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश मे जुटी हुई है और साथ ही ईमेल में उसके द्वारा किए गए दावे को भी सत्यापित (Verified) करने की भी फिलहाल कोशिश कर रही है।