प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली. निक्की हत्याकांड (Nikki Murder Case) के बाद अब राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा हुआ है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शकूरपुर इलाके में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू और पेचकस से निर्ममता से गोदकर हत्या (Murder) कर दी है।
इतना ही नहीं इस भयानक वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी हत्यारे ने बाकायदा पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
मामले पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम बृजेश है। दरअसल हत्यारे बृजेश ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में चाकू और पेचकस से गोदकर अपनी बीवी और बेटे की हत्या कर दी है। मृतक पत्नी का नाम अंजली (24 साल) है और बेटा ऋतिक जो सिर्फ डेढ़ साल का था। हत्यारे ने उस मासूम को भी नहीं छोड़ा। फिलहाल पुलिस अपनी तफ्तीश कर रही है।