प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बीते बुधवार को एक संदिग्ध कॉल (Hoax Call) मिला था। इस अज्ञात कॉल में शहर के कई स्थानों पर बम लगे होने की सूचना दी गई थी। फोने पर मिली इस धमकी के बाद पुलिस ने अब शहर की सुरक्षा एवं अपनी निगरानी और भी बढ़ा दी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर 112 पर संदिग्ध यह कॉल आई थी।
घटना पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा फोन कॉल आया था, जिसमें अंधेरी के इनफिनिटी मॉल, जुहू के PVR और सांताक्रुज स्थित सहारा के पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
इस धमकी भरे कॉल आते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया और इन तीनों जगहों तथा आसपास के इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हालांकि अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन पुलिस ने अब शहर की सुरक्षा एवं अपनी निगरानी और भी बढ़ा दी है। हालाँकि त्योहारों के सीजन के चलते मॉल और होटल में काफी भीड़ है। इसके चलते पुलिस टीम को इस दौरान काफी परेशानी भी हो रही है।
हालाँकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मुंबई में इस प्रकार बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। बीते सितंबर महीने में भी मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। तब पुलिस ने बताया था कि सांताक्रूज इलाके में रहने वाले एक शख्स को कुछ फोन और मैसेज आए थे, जिसमें मुंबई के कई इलाकों में ब्लास्ट की धमकी दी गई थी।