नई दिल्ली: NCP के शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने भगवान राम (Lord Ram) और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर अब फंसते नजर आ रहा हैं। जी हां, आज यानी गुरूवार 4 जनवरी को BJP ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही आज BJP कार्यकर्ताओं ने NCP-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Pune, Maharashtra: BJP workers stage protest against NCP-Sharad Pawar faction leader Jitendra Awhad’s statement pic.twitter.com/pUn9gkZ6U4
— ANI (@ANI) January 4, 2024
आज इस बाबत BJP नेता राम कदम (Ram Kadam) ने भगवान राम को “मांसाहारी” बताने वाले बयान के लिए राकांपा-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ बाकायदा FIR दर्ज करने के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराई। आज इस मुद्दे पर कदम ने कहा कि, “पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि वीडियो फुटेज की जांच करके उनके(जितेंद्र आव्हाड) खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये प्रभु राम चंद्र जी के दिए गए आदर्शों पर चलने वाली सरकार है।महाराष्ट्र की भूमि पर हम किसी को भी देवी-देवताओं का अपमान नहीं करने देंगे।”
Mumbai | BJP leader Ram Kadam files a complaint to register FIR against NCP -Sharad Pawar faction leader Jitendra Awhad for his statement about Lord Ram being a “non-vegetarian” pic.twitter.com/Vv78bfVHUI
— ANI (@ANI) January 4, 2024
इधर इस मुद्दे पर NCP चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर भी राम कदम ने तंज कसते हुए कहा कि, “क्या हो गया है इन्हें? एक ओर शरद पवार की चुप्पी, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की चुप्पी। परिवार को कैसे राजनीति में लाएं उन्हें(उद्धव ठाकरे) बस इसी बात की पड़ी है।ये सोची समझी राजनीति है। बार-बार हिंदू समाज का मजाक उड़ाओ और किसी एक संप्रदाय को खुश करो।”
गौरतलब है कि आव्हाड ने बीते बुधवार 3 जनवरी को शिर्डी में पत्रकारों से कहा था, “राम हमारे हैं, बहुजनों के हैं। भगवान राम शिकार करके खाते थे। हम भी श्री राम के आदर्शों पर चल रहे हैं। राम को आदर्श बताकर लोगों पर शाकाहारी खाना थोपा जा रहा है।” उनके इस बयान से सन्यासी वर्ग भी रोष में है।