इजरायल के कई शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमले (फोटो, आईएएनएस )
Yemen Missile Strike: यमन के हूती संगठन ने दावा किया है कि उसने इज़रायल के तीन शहरों पर हमला किया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, हूती समर्थित अल-मसीराह टीवी पर जारी बयान में समूह के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरेह ने बताया कि एक लंबी दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल तेल अवीव (याफा) स्थित एक सैन्य ठिकाने पर दागी गई। वहीं, तीन ड्रोन ने बेर शेवा और इलैट बंदरगाह में लक्ष्यों को निशाना बनाया। सरेह ने चेतावनी दी कि इलैट शहर आगे भी उनके सैन्य हमलों का लगातार लक्ष्य रहेगा।
इस दौरान इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि दक्षिणी शहर इलैट में एक ड्रोन होटल पर गिरा, जिससे उसके गेट को नुकसान पहुंचा, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आईडीएफ के मुताबिक, ड्रोन पूर्व दिशा से छोड़ा गया था और शहर के होटल इलाके में आकर गिरा। वहीं, यमन से दागी गई कई मिसाइलों और ड्रोन को इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने बीच में ही रोक लिया। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिसाइल दागे जाने के तुरंत बाद मध्य इजरायल के बड़े हिस्सों, खासकर तेल अवीव महानगरीय क्षेत्र में एयर डिफेंस सायरन बज उठे। इसके चलते लाखों लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भागने पर मजबूर हो गए।
उत्तरी-पश्चिमी यमन के बड़े हिस्से पर कब्जा रखने वाले हूती संगठन ने अक्टूबर 2023 में गाजा में युद्ध भड़कने के बाद से इजरायल पर लगातार हमले किए हैं। इसके जवाब में, इजरायल भी हूती नियंत्रित क्षेत्रों पर हवाई हमले करता रहा है। हूती संगठन का कहना है कि उनके हमलों का उद्देश्य फिलिस्तीनी जनता के साथ एकजुटता जताना और गाजा में जारी युद्ध व नाकेबंदी को समाप्त करने की मांग करना है।
यह भी पढ़ें:- मस्जिद से एलान और फिर हमला… देखते-देखते जला दी गईं कई दरगाहें, बांग्लादेश में मचा हड़कंप
उधर गाजा में गाजा पट्टी के दक्षिणी क्षेत्र में गुरुवार को हुए संघर्ष में चार इजरायली सैनिकों की मौत हो गई, जबकि इजरायली हमलों में 85 फिलिस्तीनियों ने जान गंवा दी। मृतकों में हमास के लड़ाके भी शामिल हैं। गाजा सिटी में भीषण झड़पों के बीच इजरायली सेना टैंकों से गोलाबारी करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है।
वहीं, वेस्ट बैंक में जॉर्डन सीमा के पास स्थित एलेनबी क्रॉसिंग पर फायरिंग की घटना में दो इजरायली सैनिकों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में हमलावर ड्राइवर भी मारा गया। इजरायली सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है। इसी दौरान, गुरुवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों से हुए नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।