साइमा वाजेद पुतुल (फोटो- सोशल मीडिया)
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लगातार झटके लग रहे हैं। इसी बीच हसीना के लिए और बुरी खबर आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने उनकी साइमा वाजेद पुतुल के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें उनके पद से हटाकर अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया है।डब्ल्यूएचओ ने ये फैसला बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की शिकायत के बाद लिया है।
पिछले साल शेख हसीना के तख्तापलट और देश छोड़ने के बाद से यूनुस सरकार लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शेख हसीना, उनकी पार्टी के सांसदों और समर्थकों पर देश के विभिन्न हिस्सों में गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में हत्या, हिंसा और मानवता के खिलाफ अपराध जैसे आरोप शामिल हैं। बांग्लादेश की एक अदालत ने शेख हसीना को छह महीने की सजा भी सुनाई है, जबकि कई अन्य मामले अभी भी लंबित हैं।
साइमा वाजेद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक थीं, उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 11 जुलाई से छुट्टी पर भेज दिया गया है। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस ने ईमेल के जरिए स्टाफ को दी। हालांकि, ईमेल में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि साइमा वाजेद कब तक छुट्टी पर रहेंगी। उनके स्थान पर डब्ल्यूएचओ की सहायक महानिदेशक डॉ. कैथरीना बोएमी को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह कार्रवाई बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक आयोग द्वारा साइमा वाजेद के खिलाफ दर्ज मामले के बाद की गई है। आरोप है कि साइमा ने अपनी मां, प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए, शूचन फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न बैंकों से लगभग 2.8 मिलियन डॉलर की राशि निकाली।
यूनुस सरकार ने यह आरोप लगाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जैसी शीर्ष संस्थाओं में उच्च पदों के लिए केवल शैक्षणिक योग्यताएं पर्याप्त नहीं हैं। उनका कहना था कि साइमा को WHO की क्षेत्रीय प्रमुख की जिम्मेदारी उसकी मां के प्रभाव के चलते मिली थी। इस आरोप के बाद WHO ने जांच शुरू की, और जांच के निष्कर्षों के आधार पर संगठन ने उचित कार्रवाई भी की। यूनुस सरकार ने यह दावा भी किया था कि साइमा बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी में किसी पद पर कार्यरत हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दावे को खारिज कर दिया।