
ट्रंप कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी अचानक गिर पड़ा शख्स, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump Medicine Price Cut: शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओवल ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐतिहासिक दवा मूल्य समझौते का एलान कर रहे थे। इसी दौरान नोवो नॉर्डिस्क के कार्यकारी अधिकारी गॉर्डन फाइंडले अचानक बेहोश हो गए और गिर पड़े।
घटना के समय ट्रंप मोटापा घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती से जुड़ा ऐतिहासिक समझौता घोषित कर रहे थे। इस समझौते में एली लिली और नोवो नॉर्डिस्क जैसी बड़ी फार्मा कंपनियां शामिल हैं। समझौते के तहत लोकप्रिय GLP-1 दवाएं, जैसे वेगोवी और ज़ेपबाउंड, अब अमेरिका में काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
मौके पर मौजूद डॉ. मेहमेट ओज़, जो अब सेंटर फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज के प्रमुख हैं, तुरंत अधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें गिरने से पहले संभाल लिया, जिससे सिर में चोट नहीं लगी। इस बीच व्हाइट हाउस की सीक्रेट सर्विस और मेडिकल टीम भी तुरंत सक्रिय हो गई।
BREAKING: A man just collapsed during President Trump’s Oval Office announcement. Praying for him. 🙏 pic.twitter.com/Zx0tyHiXcA — Breaking911 (@Breaking911) November 6, 2025
एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कमरा एकदम शांत हो गया था। सीक्रेट सर्विस और मेडिकल टीम तुरंत हरकत में आ गई। ट्रंप भी चिंतित दिखे। उसके बाद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की कि प्रेस इवेंट के दौरान प्रतिनिधि बेहोश हुए थे और अब वह सुरक्षित हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में फिर से शुरू हुई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन की नई ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ दवा मूल्य नीति को पेश करना था। इसके तहत लाखों अमेरिकियों को किफायती दवाओं की सुविधा मिलेगी। ट्रंप ने बताया कि इस समझौते के तहत ‘ट्रंप-आरएक्स’ नामक नया फेडरल प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया जाएगा। यहां उपभोक्ता इन दवाओं को सीधे कंपनियों से खरीद सकेंगे। मंजूरी मिलने के बाद इन दवाओं के मौखिक संस्करण केवल 149 डॉलर प्रति माह में उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- खत्म होगी शहबाज की सत्ता? नेपाल के बाद अब पाकिस्तान… फायरिंग के बाद फूटा Gen-Z का गुस्सा
बताया जा रहा है कि इस नई पहल से अमेरिकी स्वास्थ्य क्षेत्र में दवा लागत पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है और लाखों लोग अब आवश्यक वजन घटाने वाली दवाओं तक आसानी से पहुंच सकेंगे।






