ईरान आज इसराइल पर कर सकता है हमला
वाशिंगटन: ईरान आज इसराइल पर पर हमला कर सकता है। ये संकेत अमेरिका ने दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जी-7 देशों के अपने समकक्षों को बताया है कि इजरायल पर सोमवार को ईरान और हिजबुल्लाह हमला कर सकते हैं। इस बारे में एक्सियोस की रिपोर्ट ने जानकारी दी गई है।
इसराइल के प्रमुख समाचार दैनिक टाइम्स ऑफ इसराइल ने बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू सरकार अपनी धरती पर हमले को रोकने के लिए ईरान पर हमले की मंजूरी दे सकती है।
ये भी पढें:-बांग्लादेश में तनावपूर्ण स्थिति बरकरार, प्रदर्शनकारियों ने ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ की बनाई योजना
इसराइल और ईरान की क्या है प्लानिंग
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइल भी हमले की तैयारी में है। नेतन्याहू द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। इसराइल की प्रमुख खुफिया एजेंसियों मोसाद और शिन बेट और उनके संबंधित प्रमुख डेविड बार्निया और रोनेन बार इसके हिस्सा थे, जिसमें रक्षा मंत्री योव गैलेंट और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी भी शामिल थे। उधर ईरान ने शनिवार को कहा कि हिजबुल्लाह इसराइली क्षेत्र में अपने हमलों को और बढ़ाएगा। इसकी भी संभवना है अब सैन्य ठिकानों के अलावा भी इसराइल के कई और जगहों को हिजबुल्लाह निशाना बनाएगा।
इसराइल की ईरान और हिज्बुल्लाह से युद्ध क्यों
फिलिस्तीन का चरमपंथी समूह हमास और इसराइल में पिछले 10 महीने से युद्ध जारी है। अक्टूबर 2023 में हमास ने इसराइल पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई इसराइल ने किया। इसके बाद से दोनों में जंग जारी है। वहीं इसराइल हमास पर लगातार भारी पड़ रहा था। इसे देख हमास के समर्थन में हिज्बुल्लाह, इसराइल को हमले की धमकी देने लगा।
इसके बाद इसराइल द्वारा 30 जुलाई को इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फुआद शुक्र और पांच नागरिक मारे गए। तो इधर हिज्बुल्लाह और इसराइल में तनाव बढ़ गया। पिछले कुछ दिनों से हिज्बुल्ला लगातार इसराइल के क्षेत्रों में हमला करने का दावा किया।
ऐसे बिछा युद्ध का जाल
ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे हमास चीफ इस्माइल हानिया की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई। ईरान ने हानिया की हत्या का आरोप इसराइल पर लगाया है। इसमें अमेरिका के भी हाथ होने का आरोप ईरान ने लगाया। ईरान हानिया की हत्या की बदला इसराइल से लेने का धमकी दे रहा है। हालांकि इसराइल हानिया की हत्या का जिम्मेदारी नहीं लिया है। फिर भी वह ईरान का मुकाबला करने को तैयार है।
बता दें कि हिजबुल्लाह और इसराइल के बीच बड़े संघर्ष में तब्दील होती दिख रही है। दोनों को आखिरी बार 2006 में एक विनाशकारी युद्ध का सामना करना पड़ गया था। जिसमें इसराइल ने बेरूत में लेबनान के एकमात्र यात्री हवाई अड्डे पर बमबारी की थी।
ये भी पढ़ें:-Israel-Hamas War: फॉर्म में लौटा हमास, धड़ाधड़ इसराइल पर कर रहा मिसाइल अटैक