अमेरिका वेनेजुएला में तनाव बढ़ा (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Venezuela War 2025: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 दिसंबर को व्हाइट हाउस में कहा कि वेनेजुएला से ड्रग तस्करी को रोकने के लिए जल्द ही जमीनी हमले (लैंड स्ट्राइक्स) शुरू किए जाएंगे। ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला से अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी बढ़ रही है, और इसे रोकना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है।
ट्रंप के इस बयान के बाद कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्यूर्टो रिको में यू.एस. कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर और मरीन कॉर्प्स के विमान देखे गए।अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के ड्रग तस्करी नेटवर्क को निशाना बनाते हुए कुछ नौकाओं पर हवाई हमले किए।
ट्रंप का आरोप है कि ये नावएं वेनेजुएला के ड्रग कार्टेल का हिस्सा थीं। इसके अलावा, अमेरिका ने वेनेजुएला के ‘कार्टेल डे लॉस सोलेस’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। यह संगठन वेनेजुएला के सुरक्षा बलों और राजनीतिक तंत्र के भीतर काम करता है और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है।
U.S. Navy EA-18G “Growler” Electronic Warfare Aircraft, likely with the “Scorpions” of Electromagnetic Attack Squadron 132 (VAQ-132), spotted on the tarmac at Roosevelt Roads Naval Station in Eastern Puerto Rico, after crossing the United States and arriving last night from Naval… pic.twitter.com/GMIX6yTfhq — OSINTdefender (@sentdefender) December 10, 2025
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका की कार्रवाइयों की आलोचना की है। हाल ही में, अमेरिका ने एक वेनेजुएलन तेल टैंकर को जब्त किया था, जिसे मादुरो ने समुद्री डकैती बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। मादुरो का कहना है कि अमेरिका की यह कार्रवाई वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के उद्देश्य से की गई है।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वेनेजुएला में राजनीतिक और आर्थिक संकट के कारण ड्रग तस्करी नेटवर्क सक्रिय हो गया है, और उनके ऑपरेशन का मकसद इन तस्करी रूट्स की निगरानी बढ़ाना है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि कैरेबियन क्षेत्र में सैन्य तैनाती इंटेलिजेंस-ड्रिवन ऑपरेशन का हिस्सा है। वेनेजुएला ने इसे शत्रुतापूर्ण हस्तक्षेप और सैन्य उकसावा बताया है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस पर शिकायत करने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें: बुल्गारिया में जनता ने उखाड़ फेंकी सरकार, लाइव TV पर आकर प्रधानमंत्री किया इस्तीफे का ऐलान- VIDEO
वहीं, वेनेजुएला की सेना ने अपने कोस्टल रडार सिस्टम को सक्रिय कर दिया है, और अगर अमेरिका लैंड-स्ट्राइक्स शुरू करता है, तो यह एक बड़े भू-राजनीतिक संकट का कारण बन सकता है। लैटिन अमेरिकी देशों जैसे क्यूबा, बोलिविया और निकारागुआ ने मादुरो का समर्थन किया है, जबकि अमेरिका ने वेनेजुएला में लोकतंत्र बहाल करने के लिए सैन्य कार्रवाई को जरूरी बताया है।