
अमेरिकी फौज ने तेल टैंकर पर कब्जा किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Forces Seized Oil Tanker in Venezuelan Coast: अमेरिका ने एक बड़ा सैन्य कदम उठाते हुए हेलीकॉप्टर से अपने सैनिकों को वेनेजुएला के समुद्री तट के पास मौजूद एक बड़े तेल टैंकर पर उतारा और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया। इस ऑपरेशन की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह जहाज अवैध तेल व्यापार करने वाले नेटवर्क का हिस्सा था, इसलिए इसे जब्त किया गया है। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी अमेरिकी सरकार ने जारी किया है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पहले से ही ड्रग्स तस्करी को लेकर काफी तनाव चल रहा है। अमेरिका का कहना है कि वह ड्रग्स और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जबकि वेनेजुएला की सरकार अमेरिका पर गंभीर आरोप लगा रही है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का कहना है कि अमेरिका इन कार्रवाइयों के जरिए उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है। वेनेजुएला ने अमेरिका की इस कार्रवाई को ‘साफ-साफ चोरी’ बताया है।
अमेरिका पहले ही कैरेबियन सागर में अपनी बड़ी नौसेना तैनात कर चुका है। कई आधुनिक युद्धपोत वहां मौजूद हैं, और अमेरिका का कहना है कि इनका मकसद ड्रग्स तस्करी को रोकना है। लेकिन वेनेजुएला इसे राजनीतिक हमला मान रहा है। सोशल मीडिया पर अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अमेरिकी सैनिक हेलीकॉप्टर से टैंकर के डेक पर उतरते दिखाई देते हैं। वे राइफलें लिए जहाज के अंदर जाते हैं और पूरी जगह को अपने नियंत्रण में लेते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा टैंकर है जिसे अमेरिकी सेना ने जब्त किया है। उनके अनुसार यह सिर्फ शुरुआत है और आगे भी कई कदम उठाए जाएंगे।
The US MILITARY executes seizure of oil tanker off Venezuelan coast. God Bless Our Troops!🇺🇸🇺🇸🇺🇸🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/lwcKxVMedu — Wayne Nation (@WayneNation8) December 11, 2025
अमेरिका का आरोप है कि यह जहाज एक ‘अवैध तेल शिपिंग नेटवर्क’ का हिस्सा था। इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और ईरान से प्रतिबंधित तेल को एक देश से दूसरे देश तक ले जाने के लिए किया जाता था। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि यह टैंकर क्यूबा जा रहा था, इसलिए अमेरिकी तट रक्षक ने इसे रोका और कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें: US संसद में लहराई मोदी-पुतिन की सेल्फी, ट्रंप पर भड़की महिला सांसद, बोली- ऐसे जीतेंगे नोबेल?
वेनेजुएला ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनके विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है और यह खुलेआम लूटपाट जैसा काम है। वेनेजुएला ने आरोप लगाया कि अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और राजनीतिक अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। यह घटना दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और विवाद होने की संभावना है।






