सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
America: अमेरिका में पिछले एक हफ्ते से शटडाउन जारी है। अब इसका असर अमेरिकी हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली उड़ानों पर भी दिखाई देने लगा है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शटडाउन के चलते करीब 12 हजार उड़ानें देर से अपनी यात्रा शुरू कर रही है, जबकि 200 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
यह समस्या संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण आई है। कई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे बीमार होने की सूचना देकर काम पर नहीं आ रहे हैं। यूएस ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योफ फ्रीमैन ने कहा कि उड़ानों की देरी और सुरक्षा में समस्याओं की वजह से घरेलू और विदेशी दोनों यात्री अमेरिका आने से झिझक रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में अमेरिका आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 6.3% की गिरावट की संभावना है।
यात्रा विशेषज्ञ काइल पॉटर ने सलाह दी है कि यात्री हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति ऐप या वेबसाइट पर चेक करें। उन्होंने बताया कि अगर एयरलाइन उड़ान रद्द करती है, तो यात्री को पूरा पैसा वापस लेने का अधिकार है भले ही टिकट नॉन-रिफंडेबल हो। एयरलाइन वाउचर की बजाय नकद रिफंड लेना ज्यादा फायदेमंद होता है
शिकागो, न्यूयॉर्क, डेनवर, फीनिक्स और बरबैंक जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में स्टाफ की कमी देखी गई। बरबैंक में एक शाम को छह घंटे तक कंट्रोल टावर बिना किसी स्थानीय कर्मचारी के चला।
जब तक अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म नहीं होता, हवाई यात्रा में रुकावटें बनी रहेंगी। यात्रियों को लचीलापन बरतने, अपडेटेड रहने और अपने अधिकारों को समझने की जरूरत है। यात्रा इंडस्ट्री ने सरकार से जल्दी समाधान की अपील की है ताकि छुट्टियों का सीजन बिना किसी बड़े संकट के निकल सके।
यह भी पढ़ें: ट्रंप को मिला नोबेल पुरस्कार! गाजा युद्ध रुकते ही हुआ ऐलान, नेतन्याहू बोले- वो इसके हकदार
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया है कि वो अमेरिका में जारी शटडाउन को खत्म करने के लिए विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों से बातचीत करने को तैयार है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच बजट को लेकर सहमति नहीं हो पाई। इसके चलते अमेरिका में 1 अक्टूबर से शटडाउन जारी है।