व्हाइट हाउस से बस कुछ ही कदम दूर ट्रंप!
वाशिंगटन: जहां इक तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ वाले राज्यों में शुरुआती जीत हासिल कर ली है। वहीं ट्रंप बहुमत के करीब होते जा रहे हैं।
इस बाबत फॉक्स न्यूज के मुताबिक फिलहाल रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। ट्रंप को 211 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 117 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं।
यहां पढ़ें – ‘मुडा’ घोटाले में बुरे फंसे CM सिद्धारमैया, आज लोकायुक्त के सामने होंगे पेश
#WATCH | #USAElections2024 | US Vice President and Presidential Candidate Kamala Harris hosts an election night watch party at Howard University in Washington, DC.
As per Reuters, Republican Donald Trump has won 15 states in the election while Democrat Kamala Harris captured… pic.twitter.com/85jGUFx0lk
— ANI (@ANI) November 6, 2024
मिली जानकारी के अनुसार मोन्टाना, मिसौरी, ओहायो, टेक्सास, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग। बता दें कि ट्रंप ने ओहायो में जीत हासिल की है। यह स्टेट उनके वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार जेडी वेंस का भी गृह राज्य है। वहीं। इलिनोइस, वॉशिंगटन डीसी, कोलोराडो और न्यूयॉर्क में कमला हैरिस जीती हैं। इस बीच बता दें कि 211इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप आगे चल रहे हैं। वहीं, 117 में कमला हैरिस ने बढ़त बना रखी है।
यहां पढ़ें – BJP ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लिए फिर चुनाव जीत गए। इसबीच पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और उत्तरी कैरोलाइना में मतदान समाप्त हो गया है। इन सात राज्यों में से छह पर कांटे की टक्कर है लेकिन वहां अभी चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। वहीं नेवादा और देश के पश्चिमी हिस्सों में मतदान जारी है।
#WATCH | A student says, ” This election means so much to me…having a black woman almost becoming the President of US, is so important to me because I am a black woman and double minority. Being able to see somebody in this position who looks like me is so important…” pic.twitter.com/zVlQUzrkdV
— ANI (@ANI) November 6, 2024
इस बीच न्यूयॉर्क टाइम्स की मानें तो अमेरिकी चुनाव में जीत के साथ व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार वापसी हो सकती है। बता दें कि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 278 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 260 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद जताई है। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरुरत होती है। (एजेंसी इनपुट के साथ)