हंटर बाइडन
लॉस एंजिलिस: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने अवैध रूप से बंदूक रखने के मामले में दोषी करार दिए जाने के कुछ महीनों बाद एक और आपराधिक मामले की सुनवाई से बचने के लिए संघीय कर आरोपों को स्वीकार कर आश्चर्यजनक कदम उठाया।
जो बाइडन के बेटे ने लॉस एंजिलिस में संघीय अदालत में जूरी का चयन शुरू होने के कुछ घंटों बाद यह आश्चर्यजनक कदम उठाया। सुनवाई के दौरान लास्ट मिनट में हंटर बाइडन ने अपने आरोपों को स्वीकार किया। बोले हां मैं दोषी हूं।
ये भी पढ़ें:-Russia Ukraine War: रूस ने अमेरिका को चेताया, यूक्रेन मुद्दे पर हद पार न करने की दी चेतावनी
न्याय विभाग द्वारा किए गए इस मुकदमे में हंटर बाइडन पर कम से कम 14 लाख अमेरीकी डॉलर का कर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है। हंटर बाइडन को बंदूक संबंधी मामले में जून में दोषी ठहराया गया था और उन्हें इस मामले में कुछ ही महीनों में सजा सुनाए जाने की संभावना है।
16 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा
न्यायाधीश ने कर मामले से जुड़े नौ आरोपों को पढ़ा जिसके तुरंत बाद हंटर बाइडन ने कहा कि मैं दोषी हूं। इन आरोपों के तहत 17 साल तक की सजा का प्रावधान है लेकिन सजा संबंधी संघीय दिशा-निर्देशों में बहुत कम सजा का प्रावधान है। इस मामले में सजा 16 दिसंबर को सुनाई जाएगी। जब उनके पिता जो बाइडन का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:-Third World War: दुनिया पर मंडरा रहा तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, ट्रंप बोले सिर्फ मैं कर सकता हूं कंट्रोल
बेटे के दोषी करार दिए जाने पर फिलहाल अभी तक राष्ट्रपति जो बाइडन की को कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि राष्ट्रपति बाइडन ने पहले कहा था कि वह अपने बेटे को माफी देने के लिए वो अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
बता दें कि नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।