जो बाइडेन (सौ. एक्स)
व्हाइट हाउस: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हर साल दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। इस बार भी वह व्हाइट हाउस में भारतीय अमेरिकियों के साथ त्योहार का जश्न मनाते हुए दिखे। राष्ट्रपति ने सोमवार यानी 28 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में देशभर के कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों सहित 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया। हर साल की तरह उन्होंने इस साल भी दिया जलाकर दिवाली की बधाई दी।
Today Diwali is proudly celebrated in White House: President Biden extends greetings
Read @ANI Story | https://t.co/4trvoIAw90#JoeBiden #US #Diwali pic.twitter.com/QpQVLqHzI4
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बार ब्लू रूम में दिया जलाया और फिर संबोधन किया। इस बार यह राष्ट्रपति के तौर पर यह उनकी आखिरी दिवाली है क्योंकि उन्होंने खुदको राष्ट्रपति की रेस से बाहर कर लिया है। बता दें कि इस बार अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होना है।
यह भी पढ़ें: IMD ने जारी किया इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों से जुड़ा वेदर
जो बाइडेन ने दीवाली समारोह की मेजबानी करते हुए संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में सबसे बड़ी दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी का मौका मिला है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन से पहले वाइस एडमिरल विवेक एच मूर्ति, यूएस सर्जन जनरल, सुनीता विलियम्स, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी और नासा अंतरिक्ष यात्री को वीडियो संदेश भेजा।
यह भी पढ़ें: पटना के निर्माणाधीन मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से मजदूरों पर चढ़ा लोको पिक अप
व्हाइट हाउस में औपचारिक रूप से दीये जलाने के बाद बाइडेन ने दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के लोगों को कहा कि उन्होंने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है। उन्होंने साथ में कहा कि यह देश में सबसे तेजी से बढ़ते और सक्रिय समुदायों में से एक है।