ईरान पर हमले की तैयारी में अमेरिका (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Ready to Attack Iran: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। अमेरिकी जंगी जहाजों के पश्चिम एशिया में पहुंचने से युद्ध का खतरा बढ़ता दिख रहा है। अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS Abraham Lincoln तीन वॉरशिप्स के साथ इलाके में तैनात हो चुका है। ईरान में इस खबर ने हड़कंप मचा दिया है और बताया जा रहा है कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई बंकर में छिप गए हैं, जबकि कमान उनके बेटे ने संभाल ली है।
हालांकि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि जहाजों की तैनाती सुरक्षा कारणों से की गई है। लेकिन पश्चिमी मीडिया के सूत्रों का कहना है कि अमेरिका ने ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाकर सटीक हमलों की तैयारी कर रखी है, जो इस हफ्ते हो सकते हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ईरान इस समय अपने सबसे कमजोर दौर से गुजर रहा है। आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के कारण सरकार की पकड़ कमजोर हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस स्थिति से अवगत कराया गया है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी जमीन, हवाई क्षेत्र या समुद्री क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान पर हमले के लिए नहीं होने देगा। UAE ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून और अपनी संप्रभुता का पालन करेगा और किसी भी सैन्य कार्रवाई में हिस्सा नहीं बनेगा।
ईरान ने अमेरिकी हमले की संभावनाओं को देखते हुए ट्रंप प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि अगर किसी भी तरह का हमला हुआ चाहे सीमित हो या सटीक तो उसे पूरी जंग माना जाएगा और इसका जवाब बेहद कठोर होगा।
यह भी पढ़ें: अमेरिका से बढ़ी यूरोपीय संघ की दूरियां! भारत के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौते की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, ईरानी सेना हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पिछले साल भी अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमले से पहले इसी तरह सैन्य जमावड़ा किया था। अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो इससे मध्य एशिया में तनाव एक बार फिर बढ़ सकता है।