श्रीनिवास गोपालन, राहुल गोयल (फोटो- सोशल मीडिया)
US Company Appoint Two Indian CEO: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के बाद एच-1बी वीजा विवाद की नई वजह बन गई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक तरह जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम एच-1बी वीजा नियमों को पहले और कड़े कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी कंपनियों ने भारतीयों पर भरोषा जताया है और उन्हें प्रमोशन देकर सीईओ बनाया है।
अमेरिकी दूरसंचार कंपनी टी-मोबाइल ने भारतीय मूल के 55 वर्षीय श्रीनिवास गोपालन अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है। गोपालन 1 नवंबर से अपना पद संभालेंगे। कंपनी ने यह नियुक्ति उस समय की है जब अमेरिकी सरकार एच-1बी वीजा नियमों को लेकर सख्ती बरत रही है। गोपालन आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र है और इस समय टी-मोबाइल के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) हैं और वह माइक सीवर्ट की जगह लेंगे।
गोपालन ने अपनी नियुक्ति को लेकर लिंक्डइन पर कहा, “टी-मोबाइल का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह कंपनी वायरलेस तकनीक को नए तरीके से परिभाषित कर ग्राहकों को ऐसी सेवाएं दे रही है जिसकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।”
गोपालन ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान यूनिलीवर में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में की थी और इसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन, कैपिटल वन और डॉयचे टेलीकॉम जैसी कंपनियों में वरिष्ठ भूमिकाएँ निभाईं। अपने कार्यकाल में उन्होंने कंपनी की ग्रोथ को दोगुना किया, लाखों घरों तक फाइबर नेटवर्क पहुंचाया और जर्मनी के मोबाइल बाजार में रिकॉर्ड हिस्सेदारी हासिल की।
यह भी पढ़ें: हैरान करने वाली दास्तान! प्लेन के पहिए पर बैठ काबुल से दिल्ली पहुंचा बच्चा, 94 मिनट तक मौत को दी मात
इसी बीच, शिकागो स्थित पेय पदार्थ बनाने वाली दिग्गज कंपनी मोल्सन कूर्स ने 49 वर्षीय राहुल गोयल को 1 अक्टूबर से अपना नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया है। गोयल पिछले 24 सालों से कंपनी से जुड़े हुए हैं। भारत में जन्मे गोयल ने मैसूर से इंजीनियरिंग और फिर डेनवर से बिजनेस की पढ़ाई की थी।
उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में कूर्स और मोल्सन ब्रांड्स के साथ काम करते हुए लंबा अनुभव हासिल किया है। गोयल ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वह कंपनी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए आने वाली चुनौतियों का मजबूती से सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।