एश्ली बाबित, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वांशिगटन: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन एश्ली बाबित के परिवार को 50 लाख डॉलर का मुआवजा देने पर सहमत हो गया है। एश्ली बाबित की मौत यूएस कैपिटल हिल में हुई हिंसा के दौरान पुलिस की गोली लगने से हुई थी। इस घटना के बाद बाबित के परिवार ने कानूनी कार्रवाई की थी। बताया गया है कि दंगे के समय एश्ली बाबित स्पीकर लॉबी की ओर जाने के लिए एक टूटी हुई खिड़की से अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, तभी पुलिस ने उस पर गोली चला दी।
यूएस अटॉर्नी जनरल ने उस पुलिस अधिकारी को दोषमुक्त कर दिया जिसने गोली चलाई थी। बाबित के परिवार का आरोप है कि उसे गोली मारने से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। मुकदमे में यह भी कहा गया है कि कैपिटल हिल पुलिस ने लापरवाही बरती। 6 जनवरी 2021 को बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक यूएस कैपिटल हिल में घुस आए थे। इस घटना के दौरान हुई हिंसा में 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
अमेरिका में ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में किए गए उपद्रव के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 35 वर्षीय एश्ली बाबित भी शामिल थीं, जो अमेरिकी वायुसेना की पूर्व अधिकारी थीं। वे एक बंद क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रही थीं और एक टूटी हुई खिड़की से अंदर दाखिल होने का प्रयास कर रही थीं, तभी सुरक्षाकर्मियों की गोली उनकी गर्दन में लग गई। गोली लगने के बाद वे खून से सनी हुई जमीन पर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई।
एश्ली के पति ने बताया कि वह वायुसेना में एक उच्च स्तर की सुरक्षा अधिकारी रह चुकी थीं। जब उनकी मृत्यु हुई थी उस समय वह सैन डियागो में व्यवसाय कर रही थीं । उनके दोस्त, रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें एक प्रखर देशभक्त और डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक के रूप में जानते थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता, चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया था। अब इस नामांकन को सीनेट से भी मंजूरी मिल गई है, जहां 51-45 के मतों से उनका चयन स्वीकृत हुआ। चार्ल्स कुशनर पहले टैक्स चोरी के मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं। दिसंबर 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें माफी दे दी थी। चार्ल्स कुशनर, कुशनर कंपनियों के संस्थापक हैं और उनके बेटे जेरेड कुशनर की शादी ट्रंप की बेटी इवांका से हुई है।