अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में जमीनी हमलों के लिए कुछ दिन पहले ही अमेरिकी सेना को मंजूरी दे दी थी। राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों से जुड़े दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन पर क्रिसमस के आसपास विचार किया गया था, लेकिन उसी समय नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों को प्राथमिकता दी गई।
