तस्वीर में जो बाइडन और संयुक्त अरब अमीरात के उनके समकक्ष शेख मोहम्मद बिन जायद
वाशिंगटन: दुनिया में तेजी से भारत का कद बढ़ रहा है। इस प्रमाण ‘भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप’ आर्थिक गलियारे की प्रगति पर बैठक है। इस परियोजना पर यूएस और यूएई ने चर्चा की। इस परियोजना को नई दिल्ली में जी 20 के नेताओं ने पेश किया था।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और संयुक्त अरब अमीरात के उनके समकक्ष शेख मोहम्मद बिन जायद ने एक दूसरे के साथ बैठक की।
दोनों नेताओं ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही ‘अंतरराष्ट्रीय संपर्क के एक नए युग’ की शुरुआत करने की इसकी क्षमता को रेखांकित किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 2023 में नई दिल्ली में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भारत, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ मिलकर पेश किया गया था। यह गलियारा पूरा होने पर यूनान के जरिये यूरोप को जोड़गा।
ये भी पढ़ें:-श्रीलंका की नैया पार लगाएगा IMF, राष्ट्रपति दिसानायके के साथ काम करने में है इंट्रेस्टेड
IMEC से भारत को क्या हाेगा फायदा
भारत को संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, जॉर्डन और इसराइल से जहाज और रेल संपर्क प्रदान करेगा। संयुक्त बयान के मुताबिक, व्हाइट हाउस में सोमवार को आयोजित बैठक में बाइडन और जायद ने पुष्टि की कि यह गलियारा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा, दक्षता में वृद्धि करेगा, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करेगा और एशिया, यूरोप तथा पश्चिम एशिया के परिवर्तनकारी एकीकरण को सक्षम बनाएगा।
President Biden met with His Highness President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan today to strengthen the enduring and dynamic strategic partnership between the U.S. and the United Arab Emirates and advance our shared vision for a more secure, stable, and prosperous world. pic.twitter.com/XccWNFw7vU
— The White House (@WhiteHouse) September 23, 2024
सुविधाजक पर जोर
बयान में कहा गया, दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि इस परिवर्तनकारी साझेदारी में वैश्विक व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा वितरण को सुविधाजनक बनाने, बिजली तक विश्वसनीय पहुंच का विस्तार करने और दूरसंचार को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संपर्क के एक नए युग की शुरुआत करने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें:-जेलेंस्की और पीएम मोदी की न्यूयॉर्क में मुलाकात, जानिए रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर क्या कुछ बनी बात
इस बीच, बाइडन ने संयुक्त अरब अमीरात को अमेरिका का एक प्रमुख रक्षा साझेदार बनाने की योजना की भी घोषणा की। यूएई यह दर्जा पाने वाला भारत के बाद वह दूसरा देश है।