कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
कीव: ढाई साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में अब यूक्रेन रूस पर हावी होता हुआ दिखाई दे रहा है। मंगलवार को यूक्रेनियन आर्मी ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र के एक लंबे-चौड़े भू-भाग पर कब्जा जमा लिया है। यूक्रेन की सेना के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि देश के सैनिकों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र के लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर यानी 500 वर्ग मील क्षेत्र को नियंत्रित किया है।
जनरल ओलेक्सांद्र सिरस्की ने कहा कि यूक्रेन ने अपने अभियान में 594 रूसी कैदियों को पकड़ा है, जो 6 अगस्त से शुरू हुआ और जिसने रूस को आश्चर्यचकित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कुर्स्क में कब्जे का भी दावा किया है। हालांकि अभी तकउनके दावे की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी है।
यह भी पढें:- Russia Ukrain War: कुर्स्क में बड़े हिस्से पर यूक्रेन ने जमाया कब्जा, अब क्या करेंगे पुतिन?
कुर्स्क क्षेत्र की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सिरस्की ने कहा, “दुश्मन अन्य दिशाओं से सैनिकों को खींचकर लाता है, इस तरह से उन्हें कमजोर करता है; वे हमारे आक्रामक सैनिकों के समूह के चारों ओर रक्षा की एक घेरा बनाने का प्रयास करते हैं और जवाबी कार्रवाई की योजना बनाते हैं।”
12 अगस्त को यूक्रेन के सैन्य कमांडर ने दावा किया था कि कि उनकी सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर नियंत्रण बना लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी सोमवार को पहली बार पुष्टि की कि यूक्रेनी सैन्य बल रूस के कुर्स्क क्षेत्र में अभियान पर हैं। जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट करते हुए देश के सैनिकों और कमांडरों की “उनकी दृढ़ता और निर्णायक कार्रवाई के लिए” प्रशंसा करते हुए यह बात कही थी।
कहा जा रहा है कि कुर्स्क में करारी हार के बाद पुतिन का पारा हाई हो चुका है। ऐसे में उनकी सेना यूक्रेन को को मुंहतोड़ जवाब देने वाली है। लेकिन दूसरी तरफ यूक्रेनी फौज ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है। ऐसे में कुर्स्क इलाके में जंग के भयावह होने के आसार साफ नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढें:- पाकिस्तान में उग्र हुआ बलूच लिबरेशन आंदोलन, राष्ट्रीय पहचान पत्र रखने वाले 33 लोगों की बेरहमी से हत्या