पुतिन को बड़ा झटका, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Russia Ukraine War latest News In Hindi: रूस-यूक्रेन युद्ध में एक बार फिर तनाव अपने चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है यूक्रेन ने रूस के तेल और गैस से यूक्रेन ने रूस के तेल और गैस से जुड़े अहम ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों में यूक्रेन ने ब्रिटेन से मिली स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों के साथ-साथ अपने देश में विकसित लंबी दूरी के ड्रोन का इस्तेमाल किया है।
यूक्रेन के जनरल स्टाफ के अनुसार, यूक्रेनी एयरफोर्स ने स्टॉर्म शैडो मिसाइलों से रूस के रोस्तोव क्षेत्र में स्थित नोवोशाख्तिंस्क तेल रिफाइनरी पर सटीक हमला किया। यूक्रेनी सेना का दावा है कि हमले के दौरान रिफाइनरी परिसर में कई जोरदार धमाके हुए और निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया।
नोवोशाख्तिंस्क तेल रिफाइनरी को दक्षिणी रूस की प्रमुख रिफाइनरियों में गिना जाता है। यह रूस की सेना को डीजल और जेट फ्यूल की आपूर्ति करने में अहम भूमिका निभाती है खासकर यूक्रेन में तैनात रूसी सैनिकों के लिए। ऐसे में इस हमले को रूस की सैन्य सप्लाई चेन पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
इसके अलावा यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू (SBU) ने दावा किया है कि उसके स्वदेशी लंबी दूरी के ड्रोन ने रूस के क्रास्नोदार क्षेत्र में स्थित टेमरयुक बंदरगाह पर ऑयल टैंकों को निशाना बनाया। इस ड्रोन हमले के बाद बंदरगाह पर मौजूद दो ऑयल टैंकों में आग लग गई जो करीब 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई। क्रास्नोदार क्षेत्र के रूसी अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
यूक्रेन ने यहीं तक सीमित नहीं रहते हुए दक्षिण-पश्चिमी रूस के ओरेनबर्ग इलाके में स्थित एक विशाल गैस प्रोसेसिंग प्लांट पर भी ड्रोन हमला किया। यह प्लांट दुनिया के सबसे बड़े गैस प्रोसेसिंग संयंत्रों में से एक माना जाता है। खास बात यह है कि यह इलाका यूक्रेन की सीमा से करीब 1,400 किलोमीटर दूर है, जिससे यूक्रेन की बढ़ती लंबी दूरी की हमलावर क्षमता का अंदाजा लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- लेबनान में इजरायली ड्रोन हमला: ईरानी कुद्स फोर्स के टॉप कमांडर की मौत, तेहरान को लगा बड़ा झटका
यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने यह भी बताया कि रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र में अदिगिया गणराज्य के मायकोप शहर में स्थित एक सैन्य हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया गया। हालांकि, रूस की ओर से इन हमलों से हुए नुकसान को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।