वियतनाम में तूफान ने मचाई तबाही (सोर्स:- सोशल मीडिया)
हनोई: वियतनाम में इन दिनों तूफान यागी ने कोहराम मचा रखा हुआ है। देश के उत्तरी क्षेत्र में तूफान से मची तबाही के कारण अब तक 14 लोगों की जान जाने की खबर सामने आ रही है वहीं 190 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।
वियतनाम में मचे इस तबाही के कारण लोगों में डर का महौल बना हुआ है। इसके साथ ही इस मामले में मौसम विभाग ने पूरे देशभर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं खबर आ रही है कि इस तूफान के कारण देश भर के 30 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें:-टीएमसी सांसद जवाहर सरकार के बाद बंगाल में मचा राजनीतिक घमासान, शहजाद पूनावाला ने ‘दीदी’ पर साधा निशाना
तूफान से मची तबाही के बारे में जानकारी देते हुए वियतनाम के अधिकारी ने चौकाने वाला खुलासा किया। अधिकारी ने बताया कि यागी तूफान का ये भयावह रूप पिछले एक दशक में आए तूफान का सबसे बड़ा रूप है। इस तूफान के कारण 30 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं।
इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इससे कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। चार हवाई अड्डों को बंद करने के बाद सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान ने शनिवार दोपहर को वियतनाम के उत्तरी तटीय प्रांतों क्वांग निन्ह और हैफोंग में 149 किलोमीटर प्रति घंटे (92 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से दस्तक दी।
इसके साथ ही इस मामले में वियतनाम के मौसम विभाग ने उत्तरी और मध्य प्रांतों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है तथा निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। राजधानी हनोई में सेना और पुलिस बलों के साथ नगरपालिका कर्मचारी उखड़े हुए पेड़ों, होर्डिंग, गिरे हुए बिजली के खंभों और ढह गई छतों को हटाने तथा क्षतिग्रस्त भवनों का आकलन कर रहे हैं। बुधवार को ‘यागी’ तूफान उत्तर-पश्चिमी फिलीपीन से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ा था।
ये भी पढ़ें:-ट्रांसपोर्ट नगर हादसा: अस्पताल पहुंचे सीएम योगी ने जाना पीड़ितों का हाल-चाल, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज