तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगन, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तीखी टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की। एर्दोगन ने कहा कि नेतन्याहू और हिटलर दोनों ने विनाश और हिंसा फैलाने के समान तरीके अपनाए हैं। यह विवादित बयान ऐसे संवेदनशील समय पर आया है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है और पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने विनाश और हिंसा का समान रास्ता अपनाया है। एर्दोगन ने नेतन्याहू को “पाखंडी” बताते हुए इजरायल की कड़ी आलोचना की। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार बढ़ावा दे रहा है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने ईरान का समर्थन करते हुए कहा कि ईरान अपने नागरिकों की सुरक्षा कर रहा है और यह उसका कानूनी अधिकार है। उन्होंने ग़ाज़ा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां लगभग 20 लाख लोग ऐसी भयावह परिस्थितियों में जीवन बसर कर रहे हैं, जो “नाज़ी युक्ति शिविरों से भी ज़्यादा भयानक” हैं। एर्दोगन ने इज़रायल की नीतियों को कठोर शब्दों में आलोचना करते हुए उन्हें “विनाश, अधिग्रहण और हिंसा पर आधारित” बताया। उन्होंने यह भी कहा कि हर दिन “सैकड़ों बेगुनाह लोगों की जान ली जा रही है,” जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।
ईरान को नक्शे से मिटाएगा अमेरिका! चार B-2 बॉम्बर मिडिल ईस्ट की ओर रवाना, दुनिया में मच सकती तबाही
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे “क्षेत्रीय शांति की सबसे बड़ी रुकावट” हैं। एर्दोगन ने दावा किया कि इजरायल सरकार के अपने कार्यों ने इस बात को साबित कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि 13 जून के बाद से ईरान, “इजरायल द्वारा समर्थित राज्य-प्रायोजित आतंकवाद” का सामना कर रहा है।
एर्दोगन ने इज़रायल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि इज़रायल बिना किसी अंतरराष्ट्रीय कानून या निगरानी का पालन किए, अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार बढ़ावा दे रहा है। साथ ही, वह ईरान पर हमले करके उसके शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा प्रयासों को विफल करने का प्रयास कर रहा है।