तुर्की में मेटा बैन
अंकारा: तुर्की ने सोशल मीडिया साइट को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। तुर्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है फैसले की वजह को लेकर तुर्की की तरफ से अभी तक फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही ये भी जानकारी नहीं दी गई कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा यह प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा।
अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध के वजह को लेकर जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई रिपोर्ट्स मानना है कि तुर्की ने हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद उससे जुड़े कंटेंट को सोशल साइट से हटाने के लिए इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया है।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान बना धनवान, 40 साल में IMF को 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक ब्याज का किया भुगतान
शोक संदेश रोकने का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, कहा गया है कि instagram.com को 02 अगस्त 2024 की तारीख के फैसले द्वारा बिना कारण बताए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले तुर्की के संचार निदेशक फहरेटिन अल्तुन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत पर किए गए शोक पोस्ट को रोकने का आरोप लगाया था।
इंस्टाग्राम की निंदा की
अल्तुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की कड़ी निंदा करता हूं। जो बिना कोई कारण बताए लोगों को हानिया की शहादत पर शोक पोस्ट करने से रोकता है। यह सेंसरशिप का एक बहुत ही स्पष्ट प्रयास है।
इसराइल को धमाकाया
अल्तुन यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, हम इन सोशल मीडिया साइट के खिलाफ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना जारी रखेंगे। जिन्होंने बार-बार दिखाया है कि वे शोषण और अन्याय की वैश्विक व्यवस्था की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम हर अवसर पर और हर मंच पर अपने फलस्तीनी भाइयों के साथ खड़े रहेंगे। फिलिस्तीन जल्द या बाद में आजाद होगा। इसराइल और उसके समर्थक इसे रोक नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़ें:-दो महीने पहले लिखी गई Hamas चीफ की हत्या की स्क्रिप्ट, प्लानिंग से हानिया को उतारा गया मौत के घाट