
तूफान ‘मेलिसा’ ने हैती और जमैका में मचाई तबाही, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Melissa Storm Haiti Jamaica: कैरिबियाई सागर में स्थित दक्षिणी हैती इन दिनों तूफान ‘मेलिसा’ की चपेट में है जिसने तबाही मचाकर पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। अब तक लगभग 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। तूफान के कारण आई तेज बारिश से नदियों के तटबंध टूट गए और बाढ़ का पानी तेजी से आबादी वाले इलाकों में घुस गया।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का केवल एक अधिकारी ही प्रभावित क्षेत्र में मौजूद था। हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश से लोग अपने घरों से निकलने पर मजबूर हो गए। पिछले एक सप्ताह से यह क्षेत्र मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से जूझ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 12 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं।
जमैका में भी तूफान ‘मेलिसा’ ने जबरदस्त असर छोड़ा। वहां के अधिकारियों ने सेंट एलिजाबेथ पैरिश इलाके से चार शव बरामद किए हैं। पूरे द्वीप में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, जमैका का लगभग 77% हिस्सा अभी भी बिजली से वंचित है।
देश की प्रमुख बिजली कंपनी जमैका पब्लिक सर्विस (JPS) ने कहा कि वह बिजली ग्रिड को हुए नुकसान का आकलन कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम जल्द से जल्द और सबसे सुरक्षित तरीके से बिजली बहाली के प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल, हमारा पहला कदम क्षति का आकलन पूरा करना है।
अधिकारियों ने बताया कि तूफान आने से पहले ही देश का विद्युत ढांचा दबाव में था जिससे बहाली कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘मेलिसा’ फिलहाल कमजोर पड़ा है, लेकिन आने वाले 48 घंटे कैरिबियाई क्षेत्र के लिए अब भी खतरे से खाली नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- ब्राजील में खून से सनी सड़कें, ड्रग माफियाओं पर पुलिस का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 132 से ज्यादा की मौत
अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) के मुताबिक, 29 अक्तूबर 2025 की दोपहर तक मेलिसा की हवाओं की रफ्तार 100 मील प्रति घंटा (लगभग 160 किमी/घंटा) तक पहुंच चुकी है। फिलहाल यह कैटेगरी-2 का तूफान है और इसके लॉन्ग आइलैंड तथा क्रुक्ड आइलैंड के ऊपर या पास से गुजरने की संभावना जताई गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहामास प्रशासन ने आपातकाल घोषित कर दिया है। तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, जबकि मौसम विभाग ने भारी बारिश और 6 से 8 फीट ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी जारी की है।






